केंद्र द्वारा भेजी गई ग्रांटों के पत्र बांट कर बेवजा वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं कांग्रेसी मंत्री होशियारपुर (22 दिसंबर )भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय पठानिया, जिला महामंत्री विनोद परमार, जिला उपाध्यक्ष सतीश बावा, गगनदीप रूबल ने कहा कि कांग्रेस की निकम्मी सरकार ने 4 साल में अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। इस शर्मिंदगी से बचने के लिए कांग्रेसी नेता कई प्रकार से ड्रामेबाजी कर रहे हैं।
होशियारपुर नगर निगम भंग हुए 10 महीने हो गए हैं, परंतु नगर निगम चुनाव में लोगों को गुमराह कर के वोटें हासिल करने के लिए पहले विकास के काम रोके रखे गए अब उनके फर्जी उद्घाटन व नीव पत्थर रखे जा रहे हैं। जबकि उनमें से पंजाब सरकार तथा उद्घाटन करने वाले मंत्री का कोई भी योगदान नहीं है। उन्होंने कहा है कि अब एक नया ड्रामा रच के कांग्रेसी मंत्री ने सरकारी ग्रांटों के पत्र पंचायतों को बांटने शुरू करके यह दिखाने की कोशिश की है कि जैसे ग्रांट के पैसे उसके द्वारा पंजाब सरकार से ला कर दिए गए हैं, परंतु वास्तविकता यह है कि पंचायतों को बांटे गए पत्रों की राशि केंद्र द्वारा भेजे गए 15में फाइनेंस कमीशन तथा अन्य स्कीमों के अंतर्गत जारी की गई है। जिसकी रकम पहले ही पंचायतों के खाते में सीधे तौर पर जमा हो चुकी है। ऐसी स्थिति में कई जगह पर ग्रांटों के पत्र बांटने पहुंचे मंत्री को लोगों के उपहास का भी सामना करना पड़ा। जिन्होंने भरी सभा में उठकर कहा कि मंत्री जी सचमुच पंजाब सरकार से विकास के लिए पैसे लेकर आए ना कि केंद्र से पहले ही बैंक खातों में भेजे गए पैसों के पत्र बांट कर वाहवाही लूटने का प्रयास करें किया जाए।