जोगिंदर पाल ने घरोटा मे 10 लाख से निर्मित जंज घर का किया उद्घाटन

(जंज घर का उद्घाटन करते हुए विधायक जोगिंदर पाल)

घरोटा 23 दिसंबर(शम्मी महाजन) : पंजाब सरकार की ओर से गावो के  विकास के लिए वचनबद्ध है ।इसके लिए फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।यह बात हलका विधायक  जोगिंदर पाल ने  कस्बा घरोटा में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित  जंझ  घर का उद्घाटन करते कहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक विकास तथा पंचायत अफसर विजय कुमार ने की। जबकि सहायक इंजीनियर लखबीर सिंह, सचिव संजीव कुमारसैनी, मनजिंदर सिंह,राजीव कुमार, सुमन जोशी,रजनीश बबलू, अवतार सिंह, रुणा रजिन्दर सिंह विशेष तौर पर हाजिर थे।

विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि पंजाब  सरकार  राज्य के  सर्वपक्षीय विकास के लिए  जुटी हुई है। ताकि गांवों को शहरों जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके । उन्होंने कहा कि जंझ घर के निर्माण  से कस्बे के आधी जनसंख्या को लाभ पहुंचेगा ।जल्द ही बाकी समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। इस मौके पर अजमेर पठानिया, कमलेश कुमारी ,राजू ,मुकेश कुमार, संजीव कुमार बूटा राम, राकेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply