विधयाक जोगिंदर पाल ने घरोटा स्कूल में 90 स्मार्ट फ़ोन वितरित

(घरोटा स्कूल में स्मार्ट फ़ोन वितरित करते हुए विधयाक जोगिंदर पाल, साथ प्रिंसिपल पंकज महाजन व अन्य)

घरोटा 24 दिसंबर (शम्मी महाजन) : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरोटा में प्रिंसिपल पंकज महाजन कीअध्यक्षता मोबाइल वितरण कार्यक्रम अजोजित हुआ। जिस में बतौर मुख्य अतिथि हल्का विधयाक जोगिंदर पाल हाजिर थे। जबकि ज़िला सचिव कमलेश कुमारी, नेत्री सुमन जोशी, ज़िला परषिद सदस्य कमलेश कुमारी हाजिर थे।विधयाक जोगिंदर पाल ने पंजाब सरकार की शिक्षा  नीति और कार्यक्रम पर चर्चा की।उन्होंने कहा कि आज के हाई टेक युग  मे स्मार्ट फ़ोन सरहनीय भूमिका अदा कर रहा है।उन्होंने बच्चों को लक्ष्य तैय करके शिक्षा अर्जित  करने की अपील की। जिस से उनत्ति के शिखर पर पहुंचा जा सके।। विधयाक जोगिंदर पाल ने बच्चो को नशे से दूर रहने मोबाइल का सदुपयोग करने की अपील की। वही माता पिता व गुरुजनों की सेवा करने व अपनी संस्कृति की रक्षा करने की अपील की।

प्रिंसिपल पंकज महाजन ने स्कूल प्राप्तियों और समस्याओं पर प्रकाश डाला।उन्होंने स्कूल गेट के आगे कच्चे मार्ग को पक्के करने के अतिरिक्त स्कूल में खाली पड़े 7 असामियों को भरने की मांग की।वही स्कूल में बंद पड़े वोकेशनल व कॉमर्स ग्रुप को आरंभ करने की मांग की। इस मौके पर जमा दो कक्षा के 90 बच्चों को मोबाइल फ़ोन दिए। इस मौके पर  गुरदियाल सिंह, राकेश कुमार,विनोद सिंह, रजिंदर कुमार, सुमित, राजू शाह, जोनी, संजीव कुमार, बलविंदर सिंह, सुदेश चौहान, बूटा राम हाजिर थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply