के.आर.के.डी.ए.वी स्कूल के 1986 बैच के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई मानवता सेवा सोसाइटी ने गरीब बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

(जरूरत मंद बच्चों को गर्म कपडे भेंट करते हुए मानवता सेवा सोसाइटी के सदस्य व अन्य)

गढ़दीवाला 4 जनवरी (चौधरी) : के.आर.के डी ए वी सीनियर सकैंडरी स्कूल गढ़दीवाला के बैच 1986 के स्टूडेंटस द्वारा मानवता सेवा सोसाइटी के नाम से एक सोसाइटी बनाई गई । जिसने आज डी आर के डी ए वी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल राकेश जैन की अद्यक्षता मे एक समारोह अयोजित किया गया। इसमें स्कूल को सोसाइटी द्वारा गरीब व जरूरतमंद 55 के करीब बच्चों को गर्म कपडे सेट बांटे गए । इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल राकेश जैन ने मानवता सोसाइटी की सराहना की व कहा के यह मानवता सोसाइटी बनाकर समाज में भलाई के जो कार्य किए जा रहे हैं,यह बहुत ही सहरानीय है ।उन्होंने कहा कि इसी सोसाइटी के डायरेक्टर कमल सेठ ने स्कूल के +2 के विद्यार्थियों के लिए साईंस रूम बनाने के लिए एक लाख रूपय की राशि देकर स्कूल मे पढ रहे बच्चों को सहूलियत प्रदान की । इसी के साथ इस ग्रुप के चैयरमैन राजेश पुरी चंडीगढ द्वारा स्कूल के आर्य समाज मंदिर मे यज्ञशाला के लिए एक लाख भी दिया था।इस समागम दौरान सोसाइटी ने यह भी ऐलान किया जो बच्चों घर की माली हालत के कारण पढ नहीं सकते उनकी पढाई का सारा खर्च सोसाइटी उठाएगी। ।इस अवसर पर प्रिंसिपल राकेश जैन, पूर्व अध्यापक सुखदेव सिंह डोगरा,वाईस प्रिंसिपल केशवा नंद शास्त्री,मानवता ग्रुप के प्रधान दर्शन लाल,कैशियर अनिल गुप्ता बब्लू, दिनेश कुमरा नंद ,राजेश कुमार, सुकेश बत्तरा, तरूण डींगरा, मास्टर सुनील दत्त,प्रिया शर्मा,सन्नी कुमार आदि भी हाजिर थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply