सुंदर शाम अरोड़ा ने राम देव सेवा सोसायटी को सौंपा 2 लाख रुपए की ग्रांट का चैक
होशियारपुर, 11 जनवरी: पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 41 के कमालपुर के अंतर्गत आते मोहल्ला राजस्थानी में राम देव सेवा सोसायटी को इलाके के सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए 2 लाख रुपए की ग्रांट का चैक सौंपते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से विकास कार्यों व भलाई कार्यों के लिए ग्रांटों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
सोसायटी के पदाधिकारियों को ग्रांट सौंपते समय उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि सामाजिक व जन हितैषी कार्यों के लिए सरगर्म संस्थाओं व सोसायटियों को पंजाब सरकार की ओर से समय-समय पर जरुरी वित्तिय मदद मुहैया करवाई जा रही है ताकि इन कार्यों में किसी किस्म की देरी न आए। उन्होंने भरोसा दिया कि ऐेसी सेवा सोसायटियों को भविष्य में भी जरुरी वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे इन संस्थाओं की ओर से शुरु किए कार्यों को आगे चलाया जा सके।
इस मौके पर सोहन लाल, नंद किशोर, मोहन लाल, आज्ञा पाल, अशोक कुमार, दर्पण सैनी, दीपक पुरी, जतिंदर पुरी आदि मौजूद थे।
—-
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp