सुंदर शाम अरोड़ा की तरफ से वार्ड नंबर 13 में 12.13 लाख रुपए की लागत वाले विकास कामों की शुरूआत
होशियारपुर, 13 जनवरी (आदेश,करण )
उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 13 मोहल्ला न्यू फतेहगढ़ में 12.13 लाख रुपए की लागत के साथ बनने वाली इंटर लाकिंग टाईलों वाली अलग -अलग गलियों के काम की शुरुआत करवाते कहा कि होशियारपुर के वार्डों में चल रहे विकास कार्य जंगी स्तर पर मुकम्मल करवा के लोगों के लिए बुनियादी सहूलतें यकीनी बनाईं जाएंगी।
न्यू फतेहगढ़ में गलियों के काम शुरू कराने के समय पर उद्योग मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार मानक विकास कार्य करवाने के लिए वचनबद्ध है जिस के लिए जरुरी फंड समय -समय जारी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले लगभग चार सालों में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन होशियारपुर में अलग -अलग प्रोजेक्टों को पूरा करके विकास की नयी बुलन्दियें को छूआ गया है और आने वाले समय में भी विकास की यह रफ्तार इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि न्यू फतेहगढ़ में गलियों के काम मुकम्मल होने से इलाके को नयी नुहार के साथ-साथ लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान होगी।
इस मौके दूसरों के इलावा इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पूर्व काऊंसलर अजीत सिंह लक्की, सोहन लाल, सुरजीत लाल, जगदीश ठाकुर, मनजीत कौर, हरदीप सिंह, आर.के. सुधीर, बलजिन्दर सिंह, मनजीत कौर, लखविन्दर सिंह, सुखविन्दर कौर, मनमोहन सिंह, उषा शर्मा, सत्या वर्मा, शीतल कुशवाहा, अमरजीत कौर सैनी, जतिन्दर कौर आदि मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp