विधानसभा क्षेत्र के हर शहीद की याद में बनेगा यादगिरी गेट-जोगिंदर पाल

विधानसभा क्षेत्र के हर शहीद की याद में बनेगा यादगिरी गेट-जोगिंदर पाल

सेना मैडल विजेता हवलदार मदन लाल शर्मा के  घरोटा में यादगिरी गेट का रखा नींव पत्थर

घरोटा पठानकोट 19 जनवरी ( शम्मी महाजन):-जम्मू-कश्मीर के नौगांव सेक्टर में आतंकियों से लड़ते हुए शहादत का जाम पीने वाले सेना की 20 डोगरा युनिट के सेना मेडल विजेता शहीद हवलदार मदन लाल शर्मा की अमिट स्मृति को शाश्वत रखने के लिए उनके पैतृक गांव घरोटा में हलका विधायक जोगिंदर पाल की ओर से शहीद की याद में बनने वाले यादगिरी गेट का नींव पत्थर रखा गया। कार्यक्रम में शहीद हवलदार मदन लाल शर्मा की धर्मपत्नी भावना शर्मा, शहीद की युनिट के कमांडिंग अफसर कर्नल वासुदेवन सेना मेडल, सूबेदार मेजर ईश्वर सिंह व शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने विशेष तौर पर शामिल होकर विधायक जोगिंदर पाल का आभार व्यक्त किया।
विधायक बनते ही अपनी सैलरी कर दी थी शहीदों के नाम-
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि विधानसभा में बतौर विधायक शपथ लेते ही उन्होंने विधायक के तौर पर मिलने वाली सैलरी शहीदों के नाम कर दी थी और यह घोषणा की थी कि उन्हें मिलने वाली तनख्वाह से वह शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के सदस्यों की सहमति से भोआ हलके के हर शहीद की याद में यादगिरी गेट का निर्माण करवाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह गांव फरवाल के शौर्य चक्र विजेता कांस्टेबल अशोक कुमार की याद में गेट का निर्माण करवा चुके हैं। आज उन्होंने आजाद भारत के पहले परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया निवासी गांव जंगल के यादगिरी गेट जो राष्ट्रीय राजमार्ग से उनके गांव को जाती सडक़ पर बनना था तथा जिसका नींव पत्थर वह कुछ समय पहले रख चुके थे, आज उन्होंने उस गेट का निर्माण कार्य शुरु करवाना था, मगर संबंधित विभाग से पता चला कि इस जगह पर नया बाईपास निकलना है। इस लिए इस गेट का निर्माण फिलहाल रोक दिया गया है तथा विभाग की ओर से जिस जगह को नियुक्त किया जाएगा, शीघ्र ही वहां शहीद कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया का यादगिरी गेट बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की जो भी शहीदी गेट बनाने को कहेंगे, बनवा दिया जाएगा तथा एक साल में भोआ क्षेत्र के सभी शहीदों के यादगिरी गेट बनवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है, जिस विधानसभा क्षेत्र का वह प्रतिनिधित्व करते हंै, उसने सबसे अधिक शहीद इस देश की बलिवेदी पर कुर्बान किए हैं। 
शहीदों की याद में बनने वाले स्मारकों से बढ़ता है शहीद परिवारों का मनोबल-कर्नल वासुदेवन
शहीद की युनिट के कमांडिंग अफसर कर्नल वासुदेवन सेना मेडल ने कहा कि शहीदों की याद में बनने वाले ऐसे स्मारकों से शहीद परिवारों का मनोबल ऊंचा होता है। आज उनकी याद में विधायक ने अपने खर्चे पर यादगिरी गेट का नींव पत्थर शहीद परिवार व उन्हें साथ लेकर रखा गया है, मैं समझता हूं कि यह शहीद हवलदार मदन लाल शर्मा को बहुत बड़ी श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भावना से राष्ट्रहित में प्राणों की आहुति दे देनी एक सैनिक का धर्म है और उनकी युनिट को हवलदार मदन लाल शर्मा की शहादत पर हमेशा गर्व रहेगा। वह अपनी युनिट 20 डोगरा की ओर से उनकी युनिट के अमर शहीद का यादगिरी गेट बनाने पर विधायक जोगिंदर सिंह का आभार  व्यक्त करते हैं। 
युवा पीढ़ी में राष्ट्र पर मर मिटने का जज्बा भरते हैं शहीदों के स्मारक-कुंवर विक्की
परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने अपनी परिषद की ओर से विधायक जोगिंदर पाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद राष्ट्र की अमूल्य धरोहर होते हैं तथा इनकी याद में बनने वाले स्मारक देश की भावी पीढ़ी में राष्ट्र पर मर मिटने का जज्बा भरते हैं। वहीं इसके लिए शहीदों के परिवार भी खुद को गौरवांवित महसूस करते हैं कि बेशक उनके घर के चिरागों ने पूरे देश को रोशन करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, मगर समाज व सरकारों ने उनके लाडलों की शहादत की गरिमा को बहाल रखा है। इस मौके पर सरपंच नरेश कुमार, सुमन जोशी, राजू कुंडल, संजीव कुमार, तिलक सैनी, बलविंदर कुमार, पीए शुभम कुमार, चौंकी इंचार्ज अरुण कुमार राकेश, जोगिंदर, बूटा, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply