Updated :- 25 जनवरी को राष्ट्रीय वोटर दिवस वाले दिन होगी ई-ई.पी.आई.सी. की शुरुआत: अपनीत रियात- कहा, 25 जनवरी से 31 जनवरी तक केवल नए वोटर ही अपना कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड

25 जनवरी को राष्ट्रीय वोटर दिवस वाले दिन होगी ई-ई.पी.आई.सी. की शुरुआत: अपनीत रियात
– कहा, 25 जनवरी से 31 जनवरी तक केवल नए वोटर ही अपना कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड

होशियारपुर, (आदेश , कारन लाखा ) :- डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग की ओर से 25 जनवरी को राष्ट्रीय वोटर दिवस वाले दिन ई-ई.पी.आई.सी. लांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन वोटरों नेे संशोधन 2021 के दौरान यूनिक मोबाइल नंबर दर्ज करवाया है, वे अपना ई-ई.पी.आई.सी वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में 25 जनवरी से 31 जनवरी का समय केवल नए वोटर अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि एक फरवरी के बाद सभी रजिस्टर्ड वोटर जिनका मोबाइल नंबर यूनिक है अपने ई-ई.पी.आई.सी डाउनलोड कर सकते हैं। भारतीय चुनाव आयोग की ओर से इसका प्रचार करने के लिए कंपने प्रोग्राम तैयार किया गया है। 25 जनवरी 2021 को सभी जिलों के समूह पोलिंग स्टेशनों के प्रति बी.एल.ओ. की ओर से 5-5 नए वोटरों के ई-ई.पी.आई.सी डाउनलोड करवाए जाएंगे। इसके अलावा पी.वी.सी वोटर पहचान कार्ड भी पहले की तरह ही जारी किए जाएंगे। उन्होंने अपील की कि 25 जनवरी को भारतीय चुनाव आयोग की वैबसाइट द्धह्लह्लश्च://1शह्लद्गह्म्श्चशह्म्ह्लड्डद्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ/, द्धह्लह्लश्च://ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ/ व वोटर हैल्पलाइन मोबाइल एप से , द्ग-श्वक्कढ्ढष्ट वोटर कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply