मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत के मौके पर लोगों को महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार का सहयोग करने के लिए न्यौता
पटियाला, 25 जनवरीः- मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर महिला सशक्तीकरण के लिए एक बड़ी पहल करते हुये समाज को बच्चियों की आजादी के लिए आगे आने का संदेश दिया।मुख्यमंत्री ने पंजाब में जमीनी स्तर तक जागरूकता की बात करते हुये कहा कि 2013 -14 में लिंग अनुपात 890/1000 था जो 2019-20 के दौरान 920/1000 तक पहुंच गया है और पंजाब सरकार की तरफ से जनवरी महीने को बेटियों की लोहड़ी के लिए समर्पित करके जागरूकता की तरफ और कदम बढ़ाए गए हैं।धार्मिक ग्रंथों में महिलाओं के ऊंचे रुतबे की बात करते हुये कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि बहुत से क्षेत्रों में लड़कियां लड़कों के मुकाबले आगे निकल गई हैं और वह अपने सामर्थ्य को हरेक क्षेत्र में साबित कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि लड़कियों को हर क्षेत्र में सफल बनाने के लिए सिर्फ प्रेरणा की जरूरत है और आज के समय में लड़कियों के लिए मौके बढ़ रहे हैं। उन्होंने अमरीका के नव-नियुक्त उप राष्ट्रपति कमला हेरिस का उदाहरण देते हुये कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अब महिलाएं फाइटर जहाज की भी पायलट हैं जो उनकी बढ़ रही शक्ति का प्रतीक है।मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तीकरण के लिए उठाये कदमों की बात करते हुये कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण, पंचायती और स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण, हर जिले में पीड़ित महिलाओं और लड़कियों के लिए वन स्टाप सैंटर स्कीम शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि बसों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत किराये में छूट की स्कीम भी जल्द ही शुरू की जायेगी।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने माता त्रिपता महिला योजना का हवाला देते हुये कहा इस योजना को शुरू करने का मुख्य मकसद जन्म से बुढ़ापे तक महिलाओं के हकों की रक्षा करना है। उन्होंने बताया कि यह स्कीम 8 लाख महिलाओं को समर्थ बनाऐगी।
उन्होंने आगे कहा कि कस्तूरबा गांधी महिला योजना एक अन्य नयी पहलकदमी है जो सभी मौजूदा स्कीमों के अधीन महिलाओं को कवर करेगी।मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विभिन्न सामाजिक सुरक्षा स्कीमों की पाँच लाभपात्रियों सुमन, स्वरित कौर, सुमनप्रीत कौर, शगनप्रीत कौर और प्रभसिमरन कौर को सम्मानित किया।सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चैधरी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का महिलाओं को संतुलित खुराक प्रदान करने के लिए शुरू किये पोषण माह के लिए धन्यवाद करते हुये कहा कि राज्य के 27314 आंगणवाड़ी सेंटरों ने कोविड -19 के दौरान अगली कतार में रहकर काम किया है।
इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव राजी पी. श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री और अन्य आदरणियों का स्वागत करते हुये विभाग की स्कीमों से अवगत करवाया।जिक्रयोग्य है कि राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को था, परन्तु पंजाब सरकार की तरफ से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या के मौके आज इस दिवस को मनाया गया है।
इस मौके पर अन्यों के अलावा पटियाला से लोक सभा मैंबर परनीत कौर, विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज, निर्मल सिंह और राजिन्दर सिंह, जय इन्द्र कौर, हरिन्दर सिंह हैरी मान, पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन के.के. शर्मा, नगर निगम के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, महिला एवं बाल विकास बोर्ड के चेयरपर्सन गुरशरन कौर रंधावा और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास के डायरैक्टर विपुल उज्जवल मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp