डिप्टी कमिश्नर ने स्वरोजगार शुरु करने वालों व नौकरियां प्राप्त करने वाले 109 नौजवानों को सर्टिफिकेट किए वितरित- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों की माताओं को उपहार देकर किया सम्मानित- कहा, जिला प्रशासन की ओर से नौजवानों को पैरों पर खड़ा करने व बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी
होशियारपुर, 25 जनवरी (आदेश, करण लाखा) :- मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से प्रदेश स्तरीय मैगा रोजगार मेला व राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत के बाद स्वामी सर्वानंदगिरी रिजनल सैंटर पंजाब यूनिवर्सिटी बजवाड़ा में आयोजित समारोह में डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने जिले के स्व रोजगार पाने वाले व विभिन्न संस्थानों में नौकरियां पाने वाले ग्रामीण लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने पेरेंटस मार्ग दर्शक प्रोग्राम में अव्वल रहने वाली बच्चियों की माताओं को उपहार देकर भी सम्मानित किया।
उन्होंने जरुरतमंद नौजवानों को स्व रोजगार के लिए प्रेरित किया और कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह भी मौजूद थे।समारोह के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने जहां स्वरोजगार शुरु करने वाले व रोजगार प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से बातचीत की और उनके अनुभव सुने वहीं वहीं बालिका दिवस पर ग्रामीण महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस दौरान बालिकाओं को सशक्तिकरण करने संबंधी योजनाओं के बारे में उपस्थित माताओं को जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य बच्चियों की पढ़ाई, खेल के प्रति उत्साहित करना व उनको माता- पिता को बच्चियों की अच्छी सेहत व आर्थिक पक्ष से मजबूत करने का संदेश देना है।
अपनीत रियात ने इस दौरान स्व रोजगार के इच्छुक 45 नौजवानों को ऋण सर्टिफिकेट, 4 दिव्यांगजन को नौकरी संबंधी पत्र, 7 दिव्यांगजन को ग्राम सुविधा केंद्र खोलने की मंजूरी सटिफिकेट व 43 नौजवानों को विभिन्न सरकारी व प्राइवेट नौकरियों प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट सौंपे। इसके बाद उन्होंने पेरेंटस मार्ग दर्शक प्रोग्राम में अव्वल रहने वाली 33 बच्चियों की माताओं व प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ ले चुकी 33 माताओं को भी उपहार वितरित किए।
उन्होंने आत्म रक्षा की शिक्षा लेने वाली 33 बच्चियों को ट्रैक सूट व फ्री ड्राइविंग लाइसेंस की शिक्षा लेने वाली 33 बच्चियों को आफर लैटर भी दिए।इस मौके पर जिला रोजगार सृृजन, कौशल विकास व ट्रेनिंग अधिकारी कर्म सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा, लीड जिला मैनेजर आर.के चोपड़ा, जिला उद्योग केंद्र के फंक्शन मैनेजर अरुण कुमार, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी डा. हरप्रीत कौर, सी.डी.पी.ओ. रणजीत कौर, स्वामी सर्वानंदगिरी रिजनल सैंटर के कैंपस डायरेक्टर डा. एच.एस. बैंस परमिंदर कौर, के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp