Latest News :- 72वें गणतंत्र दिवस पर चीफ इंजीनियर सलूजा ने फहराया झंडा

72वें गणतंत्र दिवस पर चीफ इंजीनियर सलूजा ने फहराया झंडा
रणजीत सागर बांध द्वारा अब तक 31895 करोड़ यूनिट बिजली का हो चुका उत्पादन
पठानकोट (जुगियाल) 26 जनवरी (केके हैप्पी) :-  रणजीत सागर बांध परियोजना के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर कंडी टाउन शिप मे राष्ट्रीय झंडा  फहराते हुये चीफ इंजीनियर एसके सलूजा।
 
      जिला पठानकोट के रणजीत सागर बांध परियोजना पर 72वां गणतंत्र दिवस सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर कंडी टाउन शिप मे कोविड-19 की हिदायतों अनुसार बहुत ही सादे ढंग से मनाया गया।  जिस मे मुख्य अभियंता रणजीत सागर बांध एवं शाहपुर कंडी बांध चीफ इंजीनियर एसके सलूजा ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। जिस मे आई आरबी शाहपुर कंडी टाउन शिप, फायर ब्रगेड शाहपुर कंडी टाउन शिप की ओर से परेड कर सलामी दी।
 
इस मौके पर मुख्य अभियंता ने 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये सब से पहले कोरोना काल मे फरंट लाईन मे आ कर इस महामारी का सामना करने वाले योद्धाओं  का धन्यवाद किया जिस मे अस्पताल स्टाफ, सरकारी कार्यलयों मे कार्य करने वाले कर्मचारी सहित दोनों बाधों को अनुरक्षण करने वाले कर्मचारी हो। इस मौके पर उन्होने बताया कि रणजीत सागर बांध परियोजना के मेहनती कर्मचारियों की बदौलत अभ तक रणजीत सागर बांध परियोजना ने 31895 मिलीयन यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा चूका है। जिस की कीमत 13992 करोड़ है। इस के इलावा बांध परियोजना ने लगभग 500 करोड़ की अतिरिक्त आय की है। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा मेघावी और कोरोना योद्धाओं तथा पुलिस और फायर कमानडर को सम्मानित किया।
 
 इस मौके पर बांध प्रशासन और सरकारी सीनियर सेंकेडरी स्कूल एवं सरकारी माडल स्कूल की ओर से मुख्य अतिथि को समृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके एसई हैड क्वाटर नरेश महाजन, एसई जे पी सिंह, एसई व्यास देव, अभियंता अभिंनदन सिंह, अभियंता सुरिंदर कुमार, अभियंता अनुराग ग्रोवर, अभियंता लखविंदर सिंह, अभियंता एमएस गिल, एसडीओ रमनदीप सिंह, एसडीओ हरभजन सिंह, इंजीनियर साहिल पठानिआ, मैडम राखी सलूजा, प्रिंसीपल मोनिका शर्मा, प्रिंसीपल किरन ज्योति, सरिता डोगरा सहित स्कूलों का स्टाफ मौजूद था।
कमल कृष्ण हैप्पी। 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply