Latest News :- 72वें गणतन्त्र दिवस के अवसर एलायन्स क्लब होशियारपुर की ओर से आयाजित प्रोग्राम में झंडा झुलाने की रस्म अदा करते हुये

होशियारपुर (आदेश, करण लाखा) :- एलायन्स क्लब होशियारपुर की ओर से आज़ाद भारत के 72वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर एैली डाक्टर एम.जमील बाली के यत्नों से एक समागम किसान आन्दोलन की फतेह के लिए गया जिसमें मुख्यातिथी दुनियां के मशहूर बॉडी बिल्डर प्रेमचन्द डेगरा प्रधान आई.बी.बी. एफ, एैली अशोक पुरी इंटरनैशनल ज्वाईंट पी.आर.ओ एलायन्स क्लब इंटरनैशनल विशेष रूप से पहुंचे। इस प्रोग्राम के प्रोजैक्ट चेयरमैन एैली सुमेश कुमार वी.डी.जी-1 थे।
 
72वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मुख्यातिथी प्रेमचन्द डेगरा ने भारत की प्रभुसता-अखंडता तथा धर्म निरपेक्षता के सिद्धान्त की प्रौढ़ता की तथा कहा कि उनको किसान आन्दोलन की अहमियत को मुख्य रखते हुये तथा अपनी ज़मीर की आवाज़ को बुलन्द करते हुये अपने एवार्ड वापिस करने का फैसला लेकर किसानों से हो रही धक्कशाही से लोगों को सुचेत किया है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों तथा सरकारों को देश की प्रभूसता, अखंडता तथा धर्म निरपेक्षता को सबसे उत्तम मानना चाहिए। एैली डाटर एम.जीमल बाली तथा एैली अशोक पूरी ने उनके इस काम को मुख्य  रखते हुये तथा देश के नौजवानों में बॉडी बिल्डिंग सभ्याचार को प्रफूल्लत करने के लिए ’’प्राऊड ऑफ फार्मरज़’’ एवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ एैली सुमेश कुमार, मुहम्मद सलीम, अमीन आलम, फैज़ल हसन, प्रिंस मसीह, महेश कुमार, मुहम्मद हसन, मनप्रीत तथा वर्लपूल टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
प्रोग्राम के अन्त में डाक्टर एम.जीमल बाली ने सम्बोधन करते हुये बताया कि गणतन्त्र दिवस तथा आज़ादी हमारे देश के लिए अहम त्योहार हैं जिनको मनाना हमारा कर्म तथा धर्म है। देश के प्रफूल्लत होने के लिए हर एक प्राणी में देश भक्ति तथा मानवी कदरों-कीमतों का होनेा बहुत ज़रूरी है। एैली अशोक पूरी ने एलायन्स क्लब तथा सभी बुद्धिजीवियों को गणतन्त्र दिवस के दिहाड़े पर मुबारकबाद देते हुये कहा कि देश एक दिन में पैदा नही होती, हमें अपनी छोटी-छोटी इच्छाओं को छोड़कर मानवता तथा देश के लिए आगे आना चाहिए। प्रोग्राम के अन्त में समूह हाज़र मैंबरों को लड्डू तथा रिफरैशमैंट दी गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply