दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने गाजीपुर बॉर्डर पर कैमरे के सामने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया और उसे फौरन धरना स्थल छोड़ने को कहा.
गाजीपुर बॉर्डर पर उनकी अगुवाई में सैकड़ों किसान तीनों नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. थप्पड़ मारने के बाद राकेश टिकैत ने कहा, वह हमारे संगठन का सदस्य नहीं है. वह लाठी उठा रहा था और कुछ गलत करने ही वाला था. वह मीडिया वालों से भी दुर्व्यवहार कर रहा था. जो भी यहां बुरे इरादे या गलत मानसिकता से है, फौरन ये जगह छोड़ दे.
इस बीच, केंद्र ने किसानों के विरोध के कारण गाजियाबाद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की चार कंपनियों की तैनाती की अवधि 4 फरवरी तक बढ़ा दी है. उनकी तैनाती पहले 28 जनवरी तक थी लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना-प्रदर्शन जारी रहने के बाद अब उसे आगे बढ़ा दिया गया है.
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp