UPDATED: पंजाब के डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डी.जी.पी.) दिनकर गुप्ता ने स्वैच्छा से पहला टीका लगवाया

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज फ्रंटलाईन वर्करों के लिए कोविड-19 टीकाकरण मुहिम के दूसरे पड़ाव की शुरुआत पुलिस हेडक्वार्टर से की।

इस दाैरान पंजाब के डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डी.जी.पी.) दिनकर गुप्ता ने स्वैच्छा से पहला टीका लगवाया। पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृृह) अनुराग अग्रवाल भी इस सैशन दौरान पंजाब पुलिस के अन्य उच्च अधिकारियों समेत टीका लगवाने वालों में शामिल रहे। पंजाब में चल रही टीकाकरण मुहिम के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत पंजाब भर में लगभग 82789 पुलिस कर्मचारियों को कोविड-19 टीका लगाया जाना है।

Advertisements

टीकाकरण मुहिम की शुरूआत से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को गार्ड आफ आनर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने पंजाब पुलिस हैडक्वार्टर में पंजाब पुलिस शहीद स्मारक पर आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई के दौरान अपनी जान गंवाने वाले विभिन्न रैंकों के 1800 पुलिस कर्मियों को श्रद्धाँजलि भेंट की। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब पुलिस के यत्नों की सराहना करते हुये कहा कि जब पंजाब और देश के बाकी हिस्सों में कोविड-19 शिखर पर था उस समय पूरी पुलिस फोर्स और फ्रंटलाईन वर्करों ने दिन रात तनदेही से काम किया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पुलिस ने कानून और व्यवस्था को बनाई रखने के इलावा कोरोना के कारण लगाए गए दो महीने के कफ्र्यू के दौरान भोजन, दवाएँ और अन्य जरूरी चीजें भी घर-घर जाकर उपलब्ध करवाई।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply