चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज फ्रंटलाईन वर्करों के लिए कोविड-19 टीकाकरण मुहिम के दूसरे पड़ाव की शुरुआत पुलिस हेडक्वार्टर से की।
इस दाैरान पंजाब के डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डी.जी.पी.) दिनकर गुप्ता ने स्वैच्छा से पहला टीका लगवाया। पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृृह) अनुराग अग्रवाल भी इस सैशन दौरान पंजाब पुलिस के अन्य उच्च अधिकारियों समेत टीका लगवाने वालों में शामिल रहे। पंजाब में चल रही टीकाकरण मुहिम के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत पंजाब भर में लगभग 82789 पुलिस कर्मचारियों को कोविड-19 टीका लगाया जाना है।
टीकाकरण मुहिम की शुरूआत से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को गार्ड आफ आनर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने पंजाब पुलिस हैडक्वार्टर में पंजाब पुलिस शहीद स्मारक पर आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई के दौरान अपनी जान गंवाने वाले विभिन्न रैंकों के 1800 पुलिस कर्मियों को श्रद्धाँजलि भेंट की। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब पुलिस के यत्नों की सराहना करते हुये कहा कि जब पंजाब और देश के बाकी हिस्सों में कोविड-19 शिखर पर था उस समय पूरी पुलिस फोर्स और फ्रंटलाईन वर्करों ने दिन रात तनदेही से काम किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने कानून और व्यवस्था को बनाई रखने के इलावा कोरोना के कारण लगाए गए दो महीने के कफ्र्यू के दौरान भोजन, दवाएँ और अन्य जरूरी चीजें भी घर-घर जाकर उपलब्ध करवाई।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp