Latest News :- देश के प्रधानमंत्री देश को गुजरात ना बनाएँ 

देश के प्रधानमंत्री देश को गुजरात ना बनाएँ 
होशियारपुर (आदेश, करण लाखा) :- आज शिवसेना कार्यालय कमेटी बजार में शिवसेना राज्य उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि किसानों द्वारा कृषि बिल को वापिस लेने के लिए जारी आंदोलन को समर्थन देने के लिए शिवसेना के मुख्यमंत्री माननीय उध्दव ठाकरे जी के निर्देश पर सभी सांसदों के साथ संजय राऊत जी को किसानों के पास भेजा उनके इस कदम से किसान आंदोलन को विशेष बल मिला है और शिवसेना के समर्थन से आंदोलन और मजबूत हुआ है 
 
इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री यह भूल गए हैं कि किसानों के ऐसे ही आंदोलन को 2014 में भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री रहते किसानों को देश के अनदाता हमारे भगवान हैं कहकर स्वागत किया था परन्तू आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के अड़ियल रवैये से किसान  अपनी मांगो को मनमाने के लिए पिछले ढाई महिने से दिल्ली की सीमां पर बैठा है और सरकार उनकी मांगे मानने की बजाए किसानों के रास्तों पर गहरी खाईयां कंक्रीट की दीवारें , कंटीली यादें व नुकिले कीले लगाकर आंदोलन को कुचलने का का काम रही है 
 
उनके इस कदम से देशवासियों को मुगल शासक ओरंगजेब और अंग्रेजों के अत्याचारों की याद ताजा करवा दी इस अवसर पर शशी डोगरा व परमजीत पाला ने कहा कि देश का दूर्भाग्य है कि अपने ही के नागरीकों की मांगे मानने की बजाए माननीय मोदी जी ने यहीं संदेश दिया है कि वे किसानों के खिलाफ युद्ध लडने जा रहे हैं अगर यही सरकार पाकिस्तान, चीन के खिलाफ से इंतजाम करती तो शायद देश में आतंकवादी ना घुसन और ना ही चीन सीमां से छेड़छाड़ करता इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि चाहे जितने मर्जी ओछे हथकण्ड़े केन्द्र सरकार आजमा ले बाधाएँ खड़ी कर ले किसानों की क्रांति को रोकना किसी के बस की बात नहीं  और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से अपील है कि अपने जिद्दी रवैये से देश को गुजरात ना बनाएँ  किसानों की मांगो को शीघ्र मान ले अपनी प्रतिष्ठा का सवाल ना बनाए  देश में दंगों के हालात बनने से रोकें 
 
 
 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply