Latest News :- हर घर पानी, हर घर सफाई: खुले में शौच मुक्त हुआ गांव कुल्लियां लुबाणा- 14.40 लाख रुपए की लागत से गांव में बने 96 घरों में शौचालय- पशु व्यापारियों व कबड्डी खिलाडिय़ों के लिए जल्द बनेगा सामुदायिक शौचालय

हर घर पानी, हर घर सफाई: खुले में शौच मुक्त हुआ गांव कुल्लियां लुबाणा- 14.40 लाख रुपए की लागत से गांव में बने 96 घरों में शौचालय- पशु व्यापारियों व कबड्डी खिलाडिय़ों के लिए जल्द बनेगा सामुदायिक शौचालय
होशियारपुर, 04 फरवरीी (आदेश, करण लाखा) :- हर घर पानी, हर घर सफाई अभियान के अंतर्गत सब-डिविजन मुकेरियां के गांव कुल्लियां लुबाणा में सभी घरों में शौचालय बन जाने से यह गांव खुले में शौच मुक्त हो गया है। गांव में बचे 96 घरों में 14.40 लाख रुपए की लागत से जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग की ओर से शौचालय बनाने पर इस गांव का कोई व्यक्ति खुले में शौच नहीं जाता है।डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले के लिए गर्व की बात है कि जिले के सभी गांव खुले में शौच मुक्त हो गए हैं और अलगे पढ़ाव में गांवों में गांव वासियों के सहयोग से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में 204 घर हैं जिनमें से 96 घरों में शौचालय नहीं थे। इस संबंधी जल सप्लाई व वाटर सप्लाई विभाग की ओर से गांव वासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कर खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरुक किया गया व शौचालय से वंचित घरों में शौचालय की सुविधा प्रदान की गई।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि गांव के सरपंच की ओर से जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग को सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए आग्रह किया गया क्योंकि इस गांव में जिले का सबसे बड़ा कबड्डी का मैच करवाया जाता है, जिसमें बहुत दूर-दूर से खिलाड़ी आते हैं और मैच के दिनों के दौरान बाहरी गांवों से भी बहुत ज्यादा लोग इस गांव में आते हैं। इसके अलावा इस गांव में पशुओं के व्यापार के लिए मंडी भी बनी हुई है, जिसमें दूर-दूर से व्यापारी पशु खरीदने के लिए आते हैं। उनको गांव मेें खुले में शौच न करने के लिए विभाग की ओर से गांव में बैठक कर गांव वासियों को सामुदायिक शौचालय बनाने की स्कीम के बारे में बताया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग की ओर से 2.10 लाख रुपए व गांव की 15 वें वित्त आयोग की ग्र्रांट में से 0.90 लाख रुपए डाले गए व सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए 125 स्केयर मीटर जगह पंचायत की ओर से दी गई। उन्होंने कहा कि विभाग व गांव के लोगों के इस प्रयास से सामुदायिक शौचालय बनने से बाहर से आए व्यापारियों, पहलवानों व अन्य लोगों को खुले में शौच से रोका जा सकेगा व गांव गंदगी मुक्त बनेगा।–दूबे ने बताया कि गांव की पंचायत की ओर से सामुदायिक शौचालय का निर्माण करने के लिए स्थान देने के बाद विभाग की ओर से गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरु करवाया दिया गया। उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत वाटर सप्लाई व सैनीटेशन कमेटी की ओर से करवाया जा रहा है व शौचालय बनने के बाद उसकी संभाल का काम ग्राम पंचायत वाटर सप्लाई व सैनीटेशन कमेटी करेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत व सैनीटेशन कमेटी की ओर से सामुदायिक शौचालय के निर्माण का काम बहुत ही अच्छे तरीके से करवाया जा रहा है, जिसका निरीक्षण जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग के इंजीनियरों की ओर से समय-समय पर किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply