Updated :- वार्ड नंबर 21 से लेकर 30 तक के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित

होशियारपुर (आदेश , करण  लाखा) :- 14 फरवरी को हो रहे नगर निगम के चुनावों के लिए आज वार्ड नंबर 21 से लेकर 30 तक के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरित किए गए।  नायब तहसीलदार कम रिटर्निंग अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने खुद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए।राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तरीय पार्टियों को तो उनके निर्धारित चिन्ह  दिए गए , लेकिन आजाद उम्मीदवारों द्वारा उनकी मांग के अनुसार चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। उन्होंने बताया कि अगर कहीं एक चुनाव चिन्ह एक से अधिक उम्मीदवारों ने मांगा था तो उन दोनों को समझा कर सर्वसम्मति से चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।  इसके अलावा नायब तहसीलदार गुरप्रीत सिंह के मार्गदर्शन में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए माइक लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई। लेकिन इसके साथ ही नायब तहसीलदार गुरप्रीत सिंह ने उन्हें स्पष्ट बता दिया कि किसी भी तरीके से चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना नहीं करने दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पूरी चुनावी प्रक्रिया पर पैनी नजर रख रहा है, इसलिए छोटी सी गलती भारी पड़ सकती ह।  उन्होंने कहा कि वह होशियारपुर का हमेशा से ही इतिहास रहा है कि जहां पर चुनाव अमन शांति से संपन्न होते हैं तथा इस बार भी आशा है कि लोगों तथा प्रत्याशियों के सहयोग से पूरी चुनावी प्रक्रिया को हमें शांति से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार को किसी तरह की भी परेशानी होती है तो फिर मैं उनके साथ संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर तहसीलदार अंडर ट्रेनिंग सर्वेश राजन, मनजीत सिंह असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, वीरेंद्र शर्मा, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, चंद्रप्रकाश, प्रिंसिपल धीरज वशिष्ट, प्रिंसिपल अश्विनी दत्ता, रजनीश गुलियानी, प्रिंसिपल भारत भूषण शर्मा, प्रिंसिपल तरलोचन सिंह, गूलवंत सिंह,  बलविंदर सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply