Latest News :- शिवसेना भी कूदी किसान चक्का जाम आंदोलन में , दिया समर्थन

शिवसेना भी कूदी किसान चक्का जाम आंदोलन में , दिया समर्थन 

होशियारपुर (आदेश, करण लाखा) :- आज किसान आंदोलन में चक्का जाम के समर्थन में शिवसेना के पंजाब उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा व जिला प्रमुख शशी डोगरा के साथ शिवसेना की पूरी टीम चण्डीगढ बाईपास धरना स्थल पर जाकर किसान आंदोलन को पुरा समर्थन दिया इस अवसर पर किसान नेता गुरिन्द्र सिंह गोल्डी , मास्टर इंद्रजीत , हरभजन वधावन और जसबिन्द्र जुगनू व अन्य किसान भाइयों ने शिवसेना के इस कदम का स्वागत किया ।
   
इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए शिवसेना राज्य उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा ने कहा कि शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महांराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री माननीय उध्दव ठाकरे जी के निर्देश पर माननीय सांसद संजय राऊत द्वारा दिल्ली जाकर किसान आंदोलन का हौंसला बुलन्द करने हेतु किसान नेता राकेश टिकैत से मिलकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया जिससे आंदोलन और मजबूत हुआ । 
 
आज होशियारपुर मे चक्का जाम में पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा के निर्देश अनुसार समर्थन देने पहुंचे राज्य उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा ने किसान धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि बिल के तीनों कानून रद्द करने ,फसलों की एम एस पी का कानून बनाने की गारंटी के बिना यह आंदोलन समाप्त नहीं होने वाला संघर्ष शांतिमय ही रहेगा शिवसेना भाजपा सरकार की दमनकारी नितियों के खिलाफ है क्योंकि भाजपा सरकार ने अभी तक किसानों के प्रति दुशमनी का इजहार ही किया है सरकार किसान आंदोलन को असफल करने के लिए अपनी सांप्रदायिक दंगे करवाने की नीति की चाल चल रही है
 
जिसे शिवसेना कभी सफल नहीं होने देगी क्योंकि किसानों ने संविधान द्वारा दिए अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए चक्का जाम का आह्वान किया है और आज सफल चक्का जाम से सरकार को यह संकेत समझ लेना चाहिए कि जनता भी इस आंदोलन को स्वीकार कर चुकी है अब यह आंदोलन और तीव्र होने जा रहा है इसलिए भाजपा सरकार अहंकार छोड़ कर कृषि बिल वापिस ले अपने हक के लिए लड रहे किसानों को अपनी गंदी राजनीति का शिकार बनाना छोड़े इस अवसर पर यह भी मांग की गई कि 26 जनवरी को भाजपा द्वारा किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रच कर जानबूझकर लालकिले की ओर जाने का रास्ता दिया और दंगा भडकाने की गंदी राजनीति की और अपने जाल में फंसाया जिसकी  कड़ी निंदा करते हुए उस घटना में गिरफ्तार नौजवानों को सरकार तुरन्त रिहा करे  
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply