LATEST: नवजोत सिद्धू बन सकते हैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष

दिल्ली : नवजोत सिद्धू को आज पार्टी में कोई अहम पद मिल सकता है जिसकी घोषणा संभवतः अगले कुछ दिनों में हो जाएगी। आज का दिन सिद्धू के लिए खास हो सकता है जिसका एक कारण है और वह कि सिद्धू आज 10 जनपथ में देखे गए हैं तथा वह सोनिया गांधी से मुलाकात कर रहे हैं।  

सिद्धू को लेकर दो तरह की योजनाओं पर कांग्रेस काम कर रही है। एक यह कि सिद्धू को पंजाब में कैबिनेट मंत्री बना कर उन्हें नया मंत्रालय दे दिया जाए। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह भी चाहते हैं कि सिद्धू को पंजाब में मंत्री बना दिया जाए। कैप्टन सिद्धू को बिजली विभाग सहित कुछ और मंत्रालय ऑफर कर चुके हैं। 

Advertisements

अब एक औऱ चर्चा चल रही है जिस पर अभी तक कांग्रेस में मोहर तो नहीं लगी है लेकिन सूत्र बताते हैं कि सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी कोई अहम पद मिल सकता है। कमेटी के अध्यक्ष का पद भी खाली है तथा सुनील जाखड़ इस पद पर इस्तीफे के बाद कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं। सिद्धू बेशक यह पद चाहते हैं लेकिन कांग्रेस में उन्हें ये पद देने पर सहमति नहीं है ऐसे में पार्टी हाईकमान पर निर्भर करता है कि वह क्या फैसला लेती है। 

Advertisements

सिद्धू चाहते तो पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पद हैं लेकिन अब यह पूरा दारोमदार सोनिया गांधी पर ही है। सिद्धू की आज सोनिया व राहुल गांधी से मुलाकात हुई है

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply