LETEST.. किसानों द्वारा गढदीवाला में भाजपा खिलाफ निकाला रोष मार्च,नगर कौंसिल चुनावों में भाजपा का बायकाट करने की अपील


गढदीवाला 9 फरवरी (CHOUDHARY / PARDEEP SHARMA) : किसान मजदूर एकता इकाई गढदीवाला द्वारा गुरूद्वारा रामपुर खेड़ा साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा सेवा सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के किसानों के सहयोग से मोदी सरकार द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में शहर में रोष मार्च निकाला गया। इस मौके तीर्थ सिंह दाता, जगतार सिंह वलाला, जुझार सिंह केसोपुर भाई सरताज सिंह बसरावां, रणजीत सिंह गग्गा सहित विभिन्न संबोधन कर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपना कर किसानों को बेवकूफ बना कर उन्हें बर्बाद करने पर उतरी हुई है। जिसके चलते किसानों में भारी रोष पाया जा रहा है इस रोष के चलते शहर निवासियों को किसानों ने अपील करते हुए कहा कि नगर कौंसिल चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवारों का बायकाट करके किसानों के पक्ष में समर्थन करें। क्योंकि  1 70 के करीब किसान अंदोलन के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं परंतु भाजपा सरकार पर अभी तक जूं नहीं रेंगी है। इस मौके उन्होंने कहा कि यह लडाई अकेले किसानों की नहीं बल्कि सभी वर्गो वर्ग इससे प्रभावित होंगे। इस मौके उन्होंने भाजपा पार्टी के बायकाट सबंधी पोस्टर भी बांटे। इस दुख के समय में किसानों का सहयोग न करने वालों का किसान मजदूर एकता इकाई समाजिक बायकाट करेंगी। इस मौके मनजीत सिंह रोब्बी, सरपंच गुरशमिंदर सिंह रम्मी, हरभजन सिंह, गुरमीत सिंह जीया सहोता, सुखवीर सिंह चोहका, चरणजीत सिंह वाहगा, मनजीत सिंह खानपुर, गोपाल सिंह कालरा,नवी अटवाल,राजा गोंदपुर,जसदीप सिंह  रामदासपुर , प्रीतमोहन सिंह जसवीर चौहका, अमन दारापुर, कुलदीप सिंह मिंटू, जसवीर सिंह, सुखविंदर सिंह, दिलवाग सिंह, करनप्रीत सिंह, जगदीप सिंह, राजवंत कुमार, कुलविंदर सिंह दिलवाग सिंह वाहगा, जिंदर गोंदपुर सहित भारी संख्या में किसान हाजर थे। 
    

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply