भारतीय जीवन बीमा कर्मचारियों ने मांगों सबंधी निकाली गेट रैली दौरान केंद्र सरकार खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

दसूहा 9 फरवरी (CHOUDHARY) :आज स्थानीय भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय दसूहा के समक्ष एक गेट रैली का आयोजन किया भोजन काल के दौरान ज्वाइंट फ्रंट आफ एल आई सी यूनीयनज के आह्वान पर जालंधर मंडल के उपाध्यक्ष कमल खोसला की अगुवाई में अपनी मांगों के मद्देनजर केंद्र सरकार की मजदूर व मुलाजिम विरोधी नितियों के खिलाफ किया। इस मौके गेट रैली को संबोधित करते हुए कमल खोसला ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि बीमा एक्ट 1938 में बदलाव करके बीमा क्षेत्र में सीधा विदेशी निवेश 49 फीसदी से बडा कर 74 फीसदी किया जाएगा। उन्होंने एक ओर घातक ऐलान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आई पी ओ के जरिये अपनी हिस्सेदारी बडे घरानों के हाथ बेचेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीमा कर्मियों की वेतन वृद्धि अगस्त 2017 से पैंडिग पडी है। जिस ओर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। हम सरकार विनाशकारी नितियों का विरोध करते हैं अगर सरकार अपनी शत्रु नितियों से पीछे ना हटी तो यह संघर्ष और भी तेज होगा। इस समय यशपाल सिंह राणा, केशव चंद, त्रिलोचन सिंह, नरेंद्र मैंगी, एस पी दुग्गल अंजु कालरा, विजय कुमार, पुनीत गर्ग, लवदीप सिंह, गगनदीप, नवदीप कौर, आशीमा, सुनीता रानी, अनुज गोयल,सुनील कुमार, गुरजीत, महिंदर कौर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply