एसडीएम व नायब तहसीलदार की हाजिरी में तैयार की गई ईवीएम मशीनें
होशियारपुर 9 फरवरी(आदेश, करण लाखा):- 14 फरवरी को होने वाले नगर निगम होशियारपुर के चुनावों के लिए ईवीएम मशीनों को आज सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कम रिटर्निंग अधिकारी मेजर डॉक्टर अमित महाजन, नायब तहसीलदार कम रिटर्निंग अधिकारी गुरप्रीत सिंह तथा जिला माल ऑफिसर कम रिटर्निंग अधिकारी अमृतपाल सिंह की देखरेख में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समक्ष तैयार किया गया । इसमें कैंडिडेट को दिखाया गया कि उनका नाम, चित्र तथा चुनाव चिन्ह मशीन पर कौन से नंबर पर चिन्हित किया गया है।इस मौके पर मेजर डॉक्टर अमित महाजन तथा नायब तहसीलदार सरदार गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मशीनों को तैयार करने के लिए सुपरवाइजरो तथा मास्टर ट्रेनर को इस का विशेष प्रशिक्षण दिया गया था।जिसके अनुसार उन्होंने कैंडिडेट की हाजिरी में मशीनों की तैयारी को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि ईवीएम के द्वारा मतदान प्रक्रिया कई वर्षों से की जा रही है। लेकिन किसी भी तरह का भ्रम दूर करने के लिए आज कैंडिडेट के समक्ष इन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ इस तरह से तैयार किया गया है कि किसी को किसी भी तरह की कोई शंका ना रहे ।उन्होंने कहा कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित ह। इसमें व्यक्ति द्वारा किया गया मतदान उसी कैंडिडेट को जाता है जिसका उसने बटन दबाया होता है । उन्होंने कहा कि बिना भय तथा दबाव के मतदान को यकीनी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मौके पर कैंडिडेट को पूरी तरह से मशीन के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर तहसीलदार अंडर ट्रेनिंग सर्वेश राजन ,डॉ किरणजीत कुमार, हरविंदर सिंह ,चंद्र प्रकाश सैनी, कृष्ण मनोचा, बरिंदर पटवारी, प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, प्रिंसिपल भारत भूषण शर्मा, प्रिंसिपल अश्विनी दत्ता ,लेक्चरर हरविंदर सिंह, लेक्चरर घनश्याम, लेक्चरर लवजिंदर सिंह, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, रजनीश कुमार गुलियानी, दीपक कुमार, चेतन कुमार ,प्रिंसिपल तरलोचन सिंह, वीरेंद्र कुमार शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp