केन्द्र सरकार काले कानून तुरन्त रद्द करे- सचदेवा
गांव शेरगढ़ की तरफ से दिल्ली आन्दोलन के लिए भेजा गया ज़रूरी समान
होशियारपुर (आदेश, करण लाखा) :- दिल्ली में जो अपनी मांगो के लिए सियासी आन्दोलन काफी लम्बे समय से चल रहा है। यह आन्दोलन कर रहे किसानों की मदद के लिए गांव शेरगढ़ तथा विदेश रहते स.दविन्द्र सिंह टांक पुत्र स. हरभजन सिंह टांक सहित परिवार की ओर से किसानी आन्दोलन में बैठे लाखों किसानों के लिए ज़रूरी समान भेजा गया। जिसमें काफी मात्रा में पानी की बोतलें, कम्बल, गद्दे, दालें, चावल, आटा, तरपालें, साबुन, तेल, बूट, बिस्कुट, मसाले, फल तथा भारी मात्रा में दवाईयां दिल्ली भेजी गईं। समान के इलावा काफी गिनती में गांव के किसान तथा आस पास रहते किसान आन्दोलन में भाग लेने के लिए भी गए। समान वाली गाड़ी के साथ सर्बजीत सिंह लाली, गोपी, गगनदीप सिंह तथा इन्द्रजीत तथा ओर किसान भी गये। गाड़ी को रवाना करते समय बड़ी गिनती में शेरगढ़ के किसान तथा गणमान्य उपस्थित हुये।
इस अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवी स. परमजीत सिह सचदेवा जी विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने किसान विरोधी नीतियों की घोर निंदा की। उन्होंने सरकार से अपील की कि जल्दी से जल्दी बिल वापिस लिये जायें। इस अवसर पर परमजीत सिंह सचदेवा, गांव शेरगढ़ वासी तथा विदेश रहते स. दविन्द्र सिंह टांक तथा उनकी बेटियां मोनिया तथा सोनिया की ओर से ये भरोसा दिलाया गया कि जब तक किसान आन्दोलन चलेगा तब तक सभी मिलकर किसानों की मदद के लिए हर ज़रूरतमंद समान उपलब्ध करवाया जायेगा। किसानी आन्दोलन के लिए शिव-शक्ति दुर्गा मन्दिर कमेटी शेरगढ़ की ओर से भारी मात्रा में पानी की पेटियां दिल्ली भेजी गईं।
गाड़ी को रवानगी देने के अवसर पर गांव शेरगढ़ के गणमान्य सज्जन तथा किसान भारी संख्या में उपस्थित हुये जिनमें स. अजीत सिंह नम्बरदार, स. धर्म सिंह फौजी, स. कर्म सिंह, स. बलविन्द्र सिंह समीति मैंबर, संदीप अरोड़ा, रणजीत राजू, गैवी, लाला, जस्मीत बब्बर, मोहत मरदाना, अमरेन्द्र सिंह, कुलविन्द्र सिंह, जौनी, उत्तमजीत सिंह माली, हरजीत सिंह, साईकलिंग ग्रुप फिट साईकलोइन के सदस्यों के इलावा भारी संख्या में औरते तथा बच्चे भी शामिल हुये।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp