LETEST..मुख्यमंत्री पंजाब ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सेवा केंद्र उच्ची बसी में 50 से अधिक नई सेवाओं का किया उद्घाटन

(दसूहा विधायक अरुण मिक्की डोगरा को सन्मानित करते हुए सरपंच संदीप उत्तम व गणमान्य लोग)

दसूहा विधायक अरुण कुमार मिक्की डोगरा भी विशेष रूप से हुए उपस्थित

दसूहा,10 फरवरी (CHOUDHARY ) : मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा राज्य के सभी सेवा केंद्रों में 50 से अधिक ट्रांसपोर्ट एवं सांझ (पुलिस विभाग) और अन्य सेवाओं का सेवा केंद्र ऊंची बस्सी में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया गया। इस समय दसूहा विधायक अरुण कुमार मिक्की डोगरा, नायब तहसीलदार सुखविंदर सिंह, बीडीपीओ गुरप्रीत सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परमिंदर कुमार बिट्टू, संदीप उत्तम सरपंच ऊंची बस्सी , पंचायत सेक्टरी रमन कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए।

(वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सेवा केंद्र उच्ची बसी में 50 से अधिक सेवाओं का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह)

वीडियो कांफ्रेंस उपरांत विधायक डोगरा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब का सर्वपक्षीय विकास करवाया जा रहा है। जिसके अधीन घर घर रोजगार और पंजाब के सेवा केंद्रों में ट्रांसपोर्ट एवं सांझ (पुलिस विभाग) की नई सेवाओं देकर लोगों को सुविधा दी जा रही है। उन्होंने गांव ऊंची बस्सी में करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा भी की। सरपंच संदीप उत्तम इस सेवा केंद्र में नियुक्त स्टाफ द्वारा लोगों को दी जा रही सेवाओं की सराहना की तथा गांव में विकास लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब तथा हल्का विधायक श्री अरुण कुमार डोगरा का विशेष तौर पर धन्यवाद किया । इस समय नई शुरू हुई सेवाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट भी वितरण किए गए। इस मौके सेवा केंद्र ऊंची बस्सी के सीनियर कंप्यूटर ऑपरेटर रोशन लाल द्वारा माननीय डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर अपनित रियात एवं जिला ई गवर्नर्स कोऑर्डिनेटर रणजीत सिंह और असिस्टेंट डीईजीसी गगनप्रीत का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया, जिनके प्रयासों से मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए ऊंची बस्सी सेवा केंद्र की नियुक्ति की गई।

(लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरण करते हुए सीनियर कंप्यूटर ऑपरेटर रोशन लाल, सरपंच संदीप उत्तम व अन्य)

उन्होंने कहा कि इस समारोह को संपूर्ण करने हेतु जिला मैनेजर सेवा केंद्र राजीव सैनी, एडीएम तलविंदर सिंह, ज़िला मास्टर ट्रेनर गुरप्रीत सिंह, आईटी इंजीनियर हरसिमरन सिंह, आईटी इंजीनियर अवतार सिंह, अमरीक सिंह, गांव के सरपंच संदीप उत्तम, एवं सेवा केंद्र ऊंची बस्सी के स्टाफ कंप्यूटर ऑपरेटर मनदीप कौर और मलविंदर सिंह का विशेष योगदान रहा। इस मौके पंच सुखदेव सिंह, पंच गुरविंदर सिंह, पंच कृष्णा देवी पंच, पंच अमरीक कौर, पंच गुरविंदर सिंह, पंच कुलविंदर कौर, पंच अमरजीत सिंह, सूबेदार कुलदीप सिंह, सुरेश कुमार, तरसेम लाल, मास्टर बलवीर सिंह, प्रकाश सिंह, कमलेश रानी, जोगिंदर पाल, प्रधान बावा सिंह, दर्शन लाल, लखविंदर सिंह, सूबेदार चरणदास, करनैल सिंह, अशोक कुमार के अतिरिक्त अन्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply