LATEST BREAKING: नहले ते दहला, मोदी के बाद राहुल गांधी व कैप्टन अमरिंदर की होशियारपुर 13 मई को आने की संभावना बरकरार

-मोदी की रैली को कांग्रेस हाई कमान हलके में नहीं लेना चाहती
-13 मई के दिन को इतिहासिक मान कर चल रही है कांग्रेस
-बड़ी लीड की कवायद में जुटे हैं डा. चब्बेवाल व जिले के तमाम विधायक
होशियारपुर 8 मई (आदेश परमिंदर सिंह) प्रधानमर्ंत्री मोदी जहां 10 मई को होशियारपुर आ रहे हैं,वहीं दूसरी और कांग्रेस ने भी नहले पर दहला दे डाला है। मोदी जी की रैली को काट करते हुए अब राहुल गांधी 13 मई को होशियारपुर पहुंच रहे ह व उन्के पहुंचने की संभावनाएं बरकरार हैं। कहा जा रहा था कि पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी होशियारपुर में रैली को संबोधित करने आए थे और भाजपा के उम्मीदवार विजय सांपला रिकार्ड मतों से जीत गए थे। भाजपा नेता उन्की 10 मई की रैली को लेकर खासे उत्साहित थे और हैं भी। उन्के आगमन को लेकर लगभग सब तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। सपेशल कार्ड भी छापे जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी कम नहीं ,वह भी यह बात भली भांती समझती है। हालांकि अब प्रस्थितियां बिलकुल बदल चुकी हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला का टिकट कटने से पारटी में निराशा का आलम है।

इस गुट के समर्थकों व अनेक लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही कि आखर सांपला का टिकट क्यों काटा गया। विजय सांपला ने अनेक बड़े काम जिला होशियारपुर में ही नहीं बल्कि पूरे दोआबा में करवाए थे। टिकट का मसला इसलिए भी गंभीर बना हुआ है कि अगर वो बड़े प्रौजैक्टस जिले व खासतौर पर कंडी क्षेत्र में लाने में नाकामयाब रहे भी हैं तो इसमें उन्का क्या कसूर है और जो कुछ भी देना था वो तो केंन्द्र सरकार ने देना था, उन्के हाथ में जो था वह उन्होंने दिया है और सबसे बड़ी बात वह बेदाग शखशियत रहें हैं। इसी लिए अब प्रस्तिथियां बदल चुकी हैं। इस बात से कतई इन्कार नहीं किया जा सकता कि भाजपा में गुटबाजी शिखर पर है।


वहीं कांग्रेस गुटबाजी के पार जा चुकी है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष चौधरी चाहे बागी हुई नजर आ रही थी लेकिन पार्टी का उन्होंने दामन नहीं छोड़ा और डा. चब्बेवाल को पूर्ण रूप से समर्थन दे रहीं हैं। गराऊंड रियाल्टी देखी जाए तो जिले के तमाम विधायक डा. चब्बेवाल के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। इसे चाहे कैप्टन अमरिंदर की ताड़ना समङो या फिर जिले के कांग्रेसी विधायकों की अणख समङों ,वह हर हालात तन-मन-धन से डा. चब्बेवाल के साथ ना सिर्फ खड़े दिखाई दे रहे हैं बल्कि उन्को जिताने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं और अपने-अपने हलके के तीन-तीन चक्र भी काट चुके हैं और निरंतर लोगों को डा. चब्बेवाल के पक्ष में लामबंध कर रहे हैं।

बात यहीं खत्म नही होती कांग्रेस के कुछ विधायक एक दूसरे को ही नहीं बल्कि डा. चब्बेवाल को भी चेलेंज कर रहे हैं कि वह उन्के विधान सभा क्षेत्र से भी ज्यादा बड़ी लीड उन्को अपने क्षेत्र से दिलाकर रहेंगे। डा. चब्बेवाल भी उन्को बबर शेर कह कर उन्की होंसला अफजाई कर रहे हैं, इस हौंसला अफजाई से विधायकों का साहस ओर बढ़ता जा रहा है और तमाम विधायक देर रात तक प्रचार कर रहे हैं और एक दूसरे से ज्यादा लीड लेने की उन्में होड़ लगी हुई है। उन्की मेहनत व लगन और उत्साह देखकर डा. चब्बेवाल भी बागो-बाग हैं।

अगर कांग्रेसी विधायक इसी तरह प्रचार करते हुए वोटरों को दिन-रात लामबंध करते रहे तो एक बात राजनीतिक हलकों में तय मानी जा रही है कि डा. चब्बेवाल लोक सभा हलका होशियारपुर से एक एैसी बड़ी लीड हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं कि पंजाब के इतिहास में एक रिकार्ड बन सकता है।


बावजूद इसके होशियारपुर में मोदी की रैली को लेकर कांग्रेस इसको भी हलके में नहीं ले रही। मोदी की रैली अगर नहला है तो कांग्रेस ने राहुल को बुलाकर दहला दे डाला है। राहुल गांधी के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी होशियारपुर आ रहें हैं और वह सोने पर सुहागा का काम कर जाएंगे, एैसा माना जा रहा है।

इस संबंध में कांग्रेस के बुलारे डा. जतिंदर, मैडम सोनिया व डा. शिव कुमार ने दोआबा टाईम्स को जानकारी देते हुए कहा है कि जिला होशियारपुर के निवासी राहुल गांधी को पसंद करते हैं और वह उन्से जानना चाहते हैं कि राफेल जहाज का मामला आखिर है क्या और मोदी हर नागरिक को चौकीदार क्यों बनाना चाहते हैं? और रोजगार नहीं तो पकौड़े बनाओ का माजरा आखिर है क्या?

Related posts

Leave a Reply