जिले में म्यूनिसिपल चुनाव को सुचारु रुप से करवाने के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल: हरबीर सिंह
– अतिरिक्त चुनाव अधिकारी ने दी जिले के संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों व पोलिंग बूथों की जानकारी
– कहा, जिले में कोई भी पोलिंग स्टेशन व बूथ अति संवेदनशील घोषित नहीं
होशियारपुर, 12 फरवरी (आदेश , चौधरी, योगेश गुप्ता , करण लाखा ):
अतिरिक्त चुनाव अधिकारी-कम-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह ने बताया कि जिले में म्यूनिसिपल चुनावों संबंधी नगर निगम, नगर परिषदों में वोटिंग संबंधी सभी प्रबंध सुचारु रुप से मुकम्मल कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में म्यूनिसिपल चुनावों संबंधी वोटिंग 14 फरवरी को होगी जबकि वोटों की गिनती 17 फरवरी को की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में नगर निगम, परिषदों में संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है और यहां पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी पोलिंग स्टेशन व पोलिंग बूथ अति संवेदनशील घोषित नहीं किया गया है। इसके अलावा नगर परिषद शाम चौरासी, हरियाना व नगर पंचायत माहिलपुर व तलवाड़ा में कोई भी पोलिंग स्टेशन व पोलिंग बूथ संवेदनशील घोषित नहीं किया गया है।
अतिरिक्त चुनाव अधिकारी ने बताया कि नगर निगम होशियारपुर में वार्ड नंबर चार का पोलिंग बूथ नंबर 7,8,9, वार्ड नंबर 8 का पोलिंग बूथ 18,18,20, वार्ड नंबर 11 का पोलिंग बूथ 25,26, वार्ड नंबर 12 का पोलिंग बूथ 27,28, वार्ड नंबर 13 का पोलिंग बूथ 29,30,31, वार्ड नंबर 14 का पोलिंग बूथ नंबर 32,33, वार्ड नंबर 15 का पोलिंग बूथ नंबर 34,35, वार्ड नंबर 16 का पोलिंग बूथ नंबर 36,37, वार्ड नंबर 17 का पोलिंग बूथ नंबर 38, 39, वार्ड नंबर 18 का पोलिंग बूथ नंबर 40,41, वार्ड नंबर 19 का पोलिंग बूथ नंबर 42,43, वार्ड नंबर 20 का पोलिंग बूथ नंबर 44,45, वार्ड नंबर 22 का पोलिंग बूथ नंबर 48,49, वार्ड नंबर 23 का पोलिंग बूथ नंबर 50,51, वार्ड नंबर 25 का पोलिंग बूथ नंबर 54,55, वार्ड नंबर 26 का पोलिंग बूथ नंबर 56,57, वार्ड नंबर 27 का पोलिंग बूथ नंबर 58,59, वार्ड नंबर 28 का पोलिंग बूथ नंबर 60,61, वार्ड नंबर 29 का पोलिंग बूथ नंबर 62,63, वार्ड नंबर 30 का पोलिंग बूथ नंबर 64,65, वार्ड नंबर 31 व 44 का पोलिंग बूथ नंबर 66,67,94,95, वार्ड नंबर 33 का पोलिंग बूथ नंबर 70,71, वार्ड नंबर 35 का पोलिंग बूथ नंबर 74,75, वार्ड नंबर 41 का पोलिंग बूथ नंबर 88,89, वार्ड नंबर 43 का पोलिंग बूथ नंबर 92,93, वार्ड नंबर 46 का पोलिंग बूथ नंबर 98,99, वार्ड नंबर 47 का पोलिंग बूथ नंबर 100,101, वार्ड नंबर 48 का पोलिंग बूथ नंबर 102, 103 व वार्ड नंबर 50 का पोलिंग बूथ नंबर 106 व 107 को संवेदनशील घोषित किया गया है।
इसके अलावा नगर परिषद दसूहा में वार्ड नंबर 1 व 13 का पोलिंग बूथ नंबर 01, 20, 21, वार्ड नंबर 2 व 3 का पोलिंग बूथ नंबर 2,3,4, वार्ड नंबर 4,6,7 का पोलिंग बूथ नंबर 5,7,8,9, वार्ड नंबर 5,15 का पोलिंग बूथ नंबर 6,24, वार्ड नंबर 8 का पोलिंग बूथ नंबर 10,11, वार्ड नंबर 9 का पोलिंग बूथ नंबर 12,13, वार्ड नंबर 10 का पोलिंग बूथ नंबर 14,15, वार्ड नंबर 11 का पोलिंग बूथ नंबर 16,17, वार्ड नंबर 12 का पोलिंग बूथ नंबर 18,19, वार्ड नंबर 14 का पोलिंग बूथ नंबर 22 व 23 को संवेदनशील घोषित किया गया है।
हरबीर सिंह ने बताया कि नगर परिषद टांडा के वार्ड नंबर 4 का पोलिंग बूथ नंबर 4,5,वार्ड नंबर 7 का पोलिंग बूथ नंबर 9, वार्ड नंबर 8 का पोलिंग बूथ नंबर 10, वार्ड नंबर 11 का पोलिंग बूथ नंबर 14, वार्ड नंबर 14 का पोलिंग बूथ नंबर 18 व वार्ड नंबर 15 का पोलिंग बूथ नंबर 19 को संवेदनशील घोषित किया गया। नगर परिषद गढ़दीवाला के वार्ड नंबर 1 का पोलिंग बूथ नंबर 1, वार्ड नंबर 4 का पोलिंग बूथ नंबर 4, वार्ड नंबर 5 का पोलिंग बूथ नंबर 5, वार्ड नंंबर 7 का पोलिंग बूथ नंबर 7 व वार्ड नंबर 8 का पोलिंग बूथ नंबर 8 संवेदनशील घोषित किया गया है।
अतिरिक्त चुनाव अधिकारी ने बताया कि मुकेरियां नगर परिषद में वार्ड नंबर 1 का पोलिंग बूथ नंबर 1,2, वार्ड नंबर 2 का पोलिंग बूथ नंबर 3, वार्ड नंबर 3 का पोलिंग बूथ नंबर 4, वार्ड नंबर 4 का पोलिंग बूथ नंबर 5,6, वार्ड नंबर 5 का पोलिंग बूथ नंबर 7, वार्ड नंबर 6 का पोलिंग बूथ नंबर 8,9, वार्ड नंबर 7 का पोलिंग बूथ नंबर 10,11, वार्ड नंबर 8 का पोलिंग बूथ नंबर 12,13, वार्ड नंबर 9 का पोलिंग बूथ नंबर 14,15, वार्ड नंबर 10 का पोलिंग बूथ नंबर 16,17, वार्ड नंबर 11 का पोलिंग बूथ नंबर 18,19, वार्ड नंबर 12 का पोलिंग बूथ नंबर 20, वार्ड नंबर 13 का पोलिंग बूथ नंबर 21, वार्ड नंबर 14 का पोलिंग बूथ नंबर 22 व वार्ड नंबर 15 का पोलिंग बूथ नंबर 23 व 24 संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि गढ़शंकर नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 का नगर परिषद कार्यालय गढ़शंकर पोलिंग स्टेशन, वार्ड नंबर 5 का सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर का पोलिंग स्टेशन, वार्ड नंबर 7 का हंस राज आर्य हाई स्कूल गढ़शंकर पोलिंग स्टेशन संवेदनशील घोषित किया गया है।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp