अमृत सागर मित्तल तथा दीपक मित्तल के मार्गदर्शन में सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सटियाणा  में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर : (आदेश ) सोनालिका उद्योग समूह के वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल तथा दीपक मित्तल के मार्गदर्शन में सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सटियाणा  में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर सोनालिका सीएसआर के एसके पोमरा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूल की अध्यापिका प्रवीन गुलियानी के प्रयासों से स्कूल पर्यावरण की संभाल के क्षेत्र में दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन कर आगे आ रहा है।उन्होंने कहा कि इस स्कूल में बहुत ही भूमि वैसे ही पड़ी थी जिसको पौधों से भरने का बीड़ा प्रवीन ने उठाया और उनके प्रयासों से जल्द ही जे स्कूल हर तरफ से छायादार वृक्षों से लदा हुआ नजर आएगा।उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में पौधारोपण की ललक देखकर सोनालिका उद्योग समूह ने इस स्कूल को पर्यावरण के लिए एक आदर्श स्कूल बनाने का फैसला किया है।जिसके तहत जहां औषधीय पौधों के साथ-साथ छायादार पौधे भी लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा हर साल यह देखा जाएगा कि पिछले साल कितने पौधे लगाए गए थे और उनमें से कितने पौधे आगे बढ़ने में सफल रहे हैं।इस मौके पर स्कूल की अध्यापिका प्रवीन गुलियानी ने कहा कि पौधों को अपने बच्चों के समान पालना चाहिए।उन्होंने कहा कि अगर हम आज पौधारोपण नहीं करेंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ सांस लेने में भी मुश्किल महसूस होगी । उन्होंने कहा कि अगर हम पौधे काटना जानते हैं तो फिर हमें पौधारोपण करना भी आना चाहिए। सरकार को सख्त कानून बनाने चाहिए कि किसी भी पौधे को 20 – 25 साल से पहले किसी भी हालत में ना काटा जा सके, खासकर जो पौधे सरकारी जमीन पर लगे हुए हैं उन्होंने। मैडम कमलदीप ने सोनालिका उद्योग समूह का स्कूल में पौधारोपण करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply