बोर्ड की परीक्षा संबंधी सभी प्रबंध मुकम्मल: डी.ई.ओ. ऐली: बलदेव राज

बोर्ड की परीक्षा संबंधी सभी प्रबंध मुकम्मल: डी.ई.ओ. ऐली: बलदेव राज

पठानकोट, 15 मार्च (राजन ब्यूरो  )

पांचवी बोर्ड की 16 मार्च को शुरू हो रही परीक्षा के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए हैं। उपरोक्त जानकारी देते जिला शिक्षा अफसर ऐली: बलदेव राज ने बताया कि पांचवी श्रेणी के बोर्ड के पेपरों की डेटशीट अध्यापकों और बच्चे तक पहुंचा दी गई है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को पहली भाषा पंजाबी / हिंदी / उर्दू, 17 मार्च को अंग्रेजी, 18 मार्च को दूसरी भाषा पंजाबी /हिंदी /उर्दू,19 मार्च को वातावरण शिक्षा, 22 मार्च को गणित और 23 मार्च को स्वागत जिंदगी विषय का पेपर होगा और पेपर का समय प्रातःकाल 9:00 से 12:15 तक होगा। इस संबंधी सैंटर मुख्य अध्यापकों की तरफ से अपने अधीन आते स्कूलों में परीक्षा को संचारू ढंग के साथ चलाने के लिए अध्यापकों की ड्यूटियां लगा दीं गई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा आधिकारियों की तरफ से समय समय पर पाँचवी के हो रहे पेपरों के सैंटर विजट किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोविड 19 से बचाव के लिए सेहत विभाग की तरफ से जारी निर्देशों की पालना यकीनी बनाई जाये। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी मास्क डाल कर आएं और कोई भी किसी के साथ अपना समान सांझा न करे। इस के साथ साथ बच्चे सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी पानी की बोतल अलग ले कर आएंगे। उन्होंने अध्यापकों और विद्यार्थियों को पांचवी के बोर्ड के पेपरों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply