LETEST.. तलवाड़ा सैक्टर 3 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

तलवाड़ा में आज किए गए 146 लोगों के कोविड-19 टेस्ट

तलवाडा / दसूहा 22 मार्च (चौधरी) : कोविड-19 के मद्देनजर जिला होशियारपुर के सिविल सर्जन सरदार रणजीत सिंह घोतडा के दिशा निर्देशों अनुसार हाजीपुर के अस्पताल के एस.एम.ओ.शैली बाजवा की अध्यक्षता में आज तलवाड़ा के सैक्टर-नंबर 3 में श्री गुरु रविदास मंदिर और आर्य समाज मंदिर और बीबीएमबी चीफ ऑफिस में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग जगह में पुरुषों और औरतों एवं बच्चों के कोरोना टैस्ट किए गए|इस मौके एस.एम.ओ. शैली बाजवा ने बताया कि आज तलवाड़ा में कुल 146 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं| उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के दिशानिर्देश अनुसार कल भी तलवाड़ा में फिर से कोरोना के फ्री टेस्ट किए जाएंगे | वहीं तलवाड़ा सैक्टर तीन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया|इस मौके पर सेहत विभाग के इंस्पेक्टर रकेश कुमार,हरमिंदर सिंह, विश्वभर सिंह,एच.आई.डॉ स्वर्ण सिंह,निपुण शर्मा,सी.एच.ओ.सारिका, सी.एच.ओ रजन दीप, सी.एच.ओ साक्षी,डॉक्टर परमिंदर सिंह, डॉक्टर गुरमेल सिंह आदि डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। इस मौके पर तलवाड़ा थाना प्रभारी अजमेर सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी समेत सभी सेंटरों का दौरा किया और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने लोगों वं दुकानदारों को मास्क पहनने की अपील की |

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply