K.R.K.D.A.V. HIGH SCHOOL GRAHDHIWALA PRINCIPAL R.K. ZAIN ALONG WITH OTHERS
– जिले के दसवीं, बारहवीं के मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को डिप्टी कमिश्नर ने किया सम्मानित
– कहा, भविष्य में किसी भी क्षेत्र में जाओ लेकिन आदर्श नागरिक बन समाज के लिए कुछ न कुछ जरु र करें
होशियारपुर (SUKHWINDER, NAVNEET, VICKY JULKA)
सपने जरु र देखें और उसे हकीकत में बदलने के लिए जी जान से मेहनत करें, अपनी कमजोरियों को पहचाने और उसमें सुधार कर उस कार्य में निपुणता हासिल करें , जिस दिन इस दिशा में आपने काम करना शुरु कर दिया, सफलता आपके कदम चूमेगी। यह विचार डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया ने आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में सरकारी स्कूलों के दसवीं व बारहवीं में मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान रखे।
उन्होंने कहा कि इन मेधावी बच्चों ने मैरिट में स्थान लेकर सफलता की ओर बढऩा शुरु कर दिया है। उन्होंने बच्चों, उनके अध्यापक व अभिभावकों को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री हरप्रीत सिंह सूदन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) श्रीमती अमृत सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित थी।
मेधावी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। सफल बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है चाहे वह कोई भी क्षेत्र क्यों न हो। उन्होंने कहा कि यह उम्र ऐसी होती है जब आपकी प्राथमिकताएं हर रोज बदलती है लेकिन यहीं से आपके बेहतर भविष्य की शुरु आत होती है, इस लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए अभी से मेहनत करना शुरु कर दें। उन्होंने कहा कि कई बार हम परिवार व दोस्तों के कहने पर ऐसे विषय रख लेते हैं जिनमें हमारी ज्यादा रु चि नहीं होती, हमें लगता है कि यह विषय पढऩे से समाज हमें ज्यादा होशियारपुर समझेगा। इसलिए विषयों का चयन करने समय यह जरु र ध्यान रखें कि आपकी किस विषय में रु चि है और उन्हीं विषयों को चुने जो आपके अनुकूल हो।
श्रीमती ईशा कालिया ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे सामाजिक तौर पर जागरु क रहें और नशे जैसी बीमारी से दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि भविष्य में वे चाहे किसी भी क्षेत्र में जाएं लेकिन खुद एक आदर्श नागरिक के तौर पर समाज के लिए कुछ न कुछ जरु र करें तभी आपकी शिक्षा सही मायने में सफल साबित होगी। उन्होंने कहा कि कई बार मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिलती, ऐसे में निराश नहीं होना चाहिए बल्कि कमियों को दूर कर और ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर के अलावा उपस्थित सभी अधिकारियों ने आई.ए.एस. व पी.सी.एस. बनने के अपने अनुभवों को सबके साथ सांझा किया और बताया कि अगर इरादा पक्का हो तो कामयाबी जरु र मिलती है। इस दौरान एस.डी.एम. मुकेरियां श्री आदित्य उप्पल, एस.डी.एम. होशियारपुर श्री अमित सरीन, एस.डी.एम. दसूहा श्रीमती ज्योति बाला मट्टू, सहायक कमिश्नर(सामान्य) श्री अमित महाजन, जिला शिक्षा अधिकारी(से) श्री बलबीर सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी, अध्यापक, बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp