बैराज संघर्ष कमेटी के 76वें दिन समर्थन मे उतरी महिलाए

बैराज संघर्ष कमेटी के 76वें दिन समर्थन मे उतरी महिलाए
जरूरत पड़ी तो बच्चों सहित अन्य सहयोगियों को भी उतारे गे मैदान मे। 
जुगियाल (पठानकोट) 5 अप्रैल हैप्पी
 
 शाहपुर कंडी टाउन शिप के चीफ कार्यलय समक्ष रोष प्रदर्शन करते हुए दयाल सिंह और अन्य बैराज ओसति संघर्ष कमेटी के सदस्य। 
      पिछले छह दिन से 80 फीट उ’चे टावर पर चढ़े बैराज ओसतियों का हल ना निकालने पर शुक्रवार को बैराज संघ्र्ष कमेटी के अध्यक्ष दयाल सिंह की अध्यक्षता मे 76वें दिन भी धरना जारी रहा। हाला कि प्रशासन के अलग अलग अधिकारी और रैवीन्यू विभाग के कई नेता प्रदर्शनकारियों को मनाने के लिए समय समय पर कोशिश जारी रखी गई पर बैराज संघर्ष कमेटी के सदस्य बांध और सिवल प्रशासन के सांझे मे नही आए।  इसी के चलते 76वें दिन प्रदर्शनकारियों की महिलाए उनके समर्थन चीफ कार्यलय के के सामने धरने पर आ डटी। इस मौके पर अध्यक्ष दयाल सिंह ने बताया  कि जिला प्रशासन मान्नीय पूर्व डिप्टी कमीश्नर जीएस खैहरा की बनाई गई परोसीडिग रिप्रोट को मान्नीय सचिव वाटर रिसोसिस पंजाब को अगली कारवाई के लिए भेजी जाए। उन्होने साफ लफजों मे कहा कि जो प्रदर्शन कारी टावर के उपर चढ़े हुये है उनकी साफ मांग है कि उनके परिवार को रोजगार देने के बाद ही वह नीचे आए गे नही तो वही पर अपनी जान इनी टावरों पर दे देगे। 
 
दूसरी ओर रणजीत सागर बांध परियोजना ओर शाहपुर कंडी बांध परियोजना के चीफ इंजीनियर     संदीप कुमार सलूजा ने कहा कि बैराज और बांध प्ररियोजना के सभी ओसतियों को आर  ऐंड आर की पालिसी के तहत रोजगार देने की जिम्मेदारी है पर अगर इस मे कोई भे बैराज ओसकित रह गया है तो वह अपना पक्ष किसी भी समय बांध परियोजना के कार्यलय सम क्ष रख सकता है। उन्ोिने कहा कि उनकी बैराज ओसतियों के साथ पूरी हमदर्दी है । वह अपनी पूरी क्षमता के साथ इनका हल करवाने का प्रयास करें गे। इस मौके पर दयाल सिंह, औकार सिंह, महिंदर सिंह,  जीत कौर, बिशन कौर, कुलविंदर कौर, अमरजीत कौर, पुषपा देवी, रशमा देवी, जुगिंदर कौर, तरसेम कौर, सलविंदर कौर, साहनो देवी, कैलाशो के इलावा भारी संख्या मे महिलाए मौजूद थी। 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply