तीक्ष्ण सूद की देख-रेख में समाजिक संस्थाओं ने दोवारा शुरू किया अवारा सांडों को पकड़ने का कार्य :
नई सोच संस्था पहले भी सैंकड़ों अवारा पशुओं को पहुंचा चुकी है गौशालाओं में : अश्वनी गैंद
होशियारपुर (14 अप्रैल) पिछले दिनों गौतम नगरनिवासी पवन गुप्ता को अवारा सांड द्वारा गंभीर रूप से घायल करने के बाद भाजपा नेताओं ने समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से अवारा पशुओं को पकड़ने की मुहीम चलाने का जो एलान किया था उसका श्री गणेश करते हुए कल शहर में घूम रहे तीन अवारा सांडों को पकड़कर शहर में स्थित गौशाला में पहुंचाया गया । इस कार्य को अंजाम देने में नई सोच संस्था के अध्यक्ष श्री अश्वनी गैंद के साथ राष्ट्रिय अवामी मंच के चैयरमेन श्री वीर प्रताप राणा,सवर्ण कार संघ के प्रधान अशोक कुमार,विजय सूद पप्पा,अमन सेठी,अवतार सिंह,अर्शदीप, परमजीत पम्मा, सुखविंदर सिंह,राजेश कुमार, राजीव, गौरव शर्मा आदि ने कड़ी मेहनत की। पशुओं को पकड़कर गौशाला में पहुंचने के समय मौके पर उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद ने कहा कि भाजपा की सरकार के समय अवारा पशुओं से लोगों को हो रही जान-माल की हानि से बचाने के लिए हर जिले में गौशालाएं खोली गई और होशियारपुर में फलाही गांव में तथा नगर निगम द्वारा भी गौशाला खोली गई। इसके अतरिक्त गौशाला को प्रोत्साहन देने मुफ्त बिजली, प्रॉपर्टी टैक्स, नक्शा फीस की छूट आदि भी की गई तथा काऊसेस्स लगा कर आर्थिक सहयता भी शुरू की गई जो कि मौजूदा सरकार के समय उपलब्ध नहीं हो रहीं है। श्री सूद ने कहा कि लोगों की मुश्कलों को देखते हुए भाजपा के कार्यकर्त्ता समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिल कर अवारा पशुओं को गौशाला में भेजने की मुहिंम जारी रखेंगे। श्री अश्वनी गैंद ने बताया कि श्री तीक्ष्ण सूद के प्रयासों से संस्था को भेंट किया गया एनिमल कैचर अवारा पशुओं को पकड़ने में मामले में बरदान सिद्ध हो रहा है। उन्हों ने कहा कि नई सोच संस्था पहले भी सैकड़ों सांडों तथा अवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेज चुकी है ताकि शहरवासिओं की सुरक्षा को यकिनी बनाया जा सके। उन्हों ने इस मामले पर नगर निगम तथा पंजाब सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को नाकाफी बताया। इस मौके पर जीवेद सूद तथा मोहित कैंथ भी मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp