LATEST: भारत में लगेगा लाकडौन LOCKDOWN ! देश में कोरोना वायरस ने अब तक के सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया, पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 2 लाख नए मामले दर्ज, 1037 लोगों की मौत

नई दिल्ली  : भारत में कोरोना वायरस के कहर ने अब तक के सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया है। देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 2 लाख नए मामले दर्ज किए गए। विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 199,569 नए मामले दर्ज किए गए। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस अवधि में 1037 लोगों की मौत हो गई। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14070300 हो गई है। 

Advertisements

 

देश में रिकवरी दर घटकर 88.31 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.41 प्रतिशत हो गया है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.23 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 19,028 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 6,12,070 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 58,952 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,78,160 पहुंच गयी है। 

Advertisements

वहीं दिल्ली में भी दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण कर रही कोरोना महामारी ने अब डराना शुरू कर दिया है। संक्रमण बेकाबू होने के बाद दिल्ली में बुधवार को पहली बार सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना के 17000 से अधिक नए पॉजिटिव केस आने से सरकार की टेंशन और बढ़ गई। अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा भी बढ़कर 7.67 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी 15.92 फीसदी पर आ गया है। कोरोना संक्रमण से बुधवार को 100 से अधिक मरीजों की मौत भी हो गई।

Advertisements

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 17,282 नए मरीज मिले हैं, वहीं 104 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 11,540 पर पहुंच गया है। मंगलवार को 13,468 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।  बुलेटिन के अनुसार, आज 9952 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि मंगलवार को यह संख्या 7972 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,438 हो गई है और 24,155 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 50,736 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 7,05,162 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 11,540 हो गई है।

 

दूसरी तरफ महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले सामने आये, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। बता दें कि कोविड-19 के मामले काफी तेजी से बढ़ने और चिंताजनक हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार रात आठ बजे से 15 दिनों के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की एक दिन पहले घोषणा की थी। ये प्रतिबंध एक मई सुबह सात बजे तक रहेंगे। महाराष्ट्र में 11 अप्रैल को संक्रमण के 63,294 मामले सामने आये थे, जब तक की सर्वाधिक संख्या है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में अब तक कुल 35,78,160 लोग संक्रमित हुए, जिनमें 29,05,721 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 6,12,070 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। 

covid in india

वहीं मुंबई में संक्रमण के 9,931 नये मामले सामने आये हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़ कर 12,147 पहुंच गई।  विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,28,02,200 नमूनों की जांच की गई है। विभाग के मुताबिक कोविड-19 से उबरने की दर महाराष्ट्र में 81.21 है, जबकि इससे होने वाली मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है।  मुंबई संभाग में 18,676 नये मामले सामने आए, जबकि 89 और संक्रमितों की मौत हो गई। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply