जिला शिक्षा अफसर बलदेव राज की तरफ से कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा कर अध्यापकों और अभिभावकों को किया प्रेरित
पठानकोट, 19 अप्रैल (राजन ब्यूरो )
कोरोना महामारी ने जहाँ पिछले वर्ष से ही पूरे संसार को अपनी घातक लपेट में लिया हुआ है, वहाँ यदि शिक्षा तंत्र की बात करें तो इस भयानक वायरस के फिर बढ़ते प्रभाव के कारण पंजाब सरकार और शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों की सेहत का ख़्याल रखते विद्यार्थियों के लिए 30 अप्रैल तक स्कूल न आने का फैसला किया गया है।
कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए पंजाब सरकार की तरफ से वैकसीनेशन अभियान चलाया जा रहा है जिससे इस घातक वायरस के प्रभाव को जल्दी से जल्दी नियंत्रन में लाया जा सके। इसी संदर्भ में जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री और सेकंडरी पठानकोट श्री बलदेव राज की तरफ से कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई गई।
डोज लगवाने उपरांत उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए और इसके फैलाव को रोकने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह सेफ है और बिल्कुल भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि हमें फिजूल की अफवाहों से सचेत रहने की जरूरत है और सेहत विभाग की तरफ से बताए उम्र गुट में आते हर एक को यह जरूर लगवाना चाहिए। उन्होंने इस वैकसीनेशन के लिए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों /अध्यापकों और विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी अपील की कि वह भी इस टीकाकरन मुहिम का हिस्सा बने और टीका लगवा कर इस नामुराद महामारी को ख़त्म करने में अपना योगदान डाले।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp