एक्साइज एवं पुलिस विभाग पर लगाया गलत कार्यवाई का आरोप

(शाहपुर कंडी मे प्रैस वर्ता को संबोधन करते हुए पवन कुमार रिशू)

पवन कुमार रिशू ने पंजाब सरकार और एसएसपी से की इंसाफ की मांग,इस घटना से व्यपारी वर्ग मे भारी रोष

एक ही केस में दो दो बार कार्यवाई क्यों : पवन कुमार रिशू

पठानकोट (जुगियाल) 29 अप्रैल ( के के हैप्पी) : क्षेत्र के प्रसिद्ध शराब कारोबारी पवन कुमार रिशू ने एक्साइज एवं पुलिस विभाग पर गलत कार्यवाई के आरोप लगाए है। उन्होने बताया कि उनके पास जुगियाल सर्कल है तथा मलिक पुर सर्कल मे भी शराब के कारोबार मे उनकी हिस्सेदारी है। तथा मलिकपुर सर्कल मे एक्साइज विभाग का सरबर डाउन होने के कारण परमट ना कटने के कारण 23 अप्रैल को मलिकपुर सर्कल मे शराब का स्टाक ना होने के कारण उनके द्वारा जुगियाल सर्कल के छन्नी ठेके से 300 पेटी एक नंबर की टैक्स अदा शराब जो एक गाड़ी के जरीये अपने हिस्सेदार को उधार मलिकपुर भेजी। पर पठानकोट खडी के पुल के पास  एक्साइज विभाग एवं पुलिस विभाग की ओर से उस शराब को नाजायज बता गाड़ी को रोका गया और उसके उपर कार्यवाई की। जिस पर पवन कुमार रिशू ने कहा कि उनके उपर दो तरफा कार्यवाई की गई है। उन्होने कहा कि अगर शराब नाजायज थी तो प्रशासन उसको साबित करता और उनकी ऐक नंबर शराब की 300 पेटी के बदले 250 पेटी का मामला दर्ज किया गया उन्होने कहा कि वह 50 पेटी शराब कहा ंगई। इस मौके पर उन्होने प्रशासन को अपील करते हुए कहा कि अगर उनकी ओर से बिना परमट माल दिया गया तो एक्साइज विभाग उनके उपर कारवाई करता पर पुलिस विभाग की ओर से की गई कार्यवाई से उनको बिना किसे कारण परेशान किया गया जिस से उनके मान और प्रतिष्ठा को भारी ठेस पहुंची है। इस घटना मे पूरे जिले के व्यपारी वर्ग मे भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होने कहा कि अगर बड़े व्यपारियों के साथ धक्केशाही होगी तो छोटे व्यपारियों की सुनवाई कहा हो पाए गी। इस मौके पर उन्होने पंजाब सरकार, जिला प्रशासन और एसएसपी पठानकोट से अपील की है कि उनको इंसाफ दिलाया जाये। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply