सोमवार होने की वजह से जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगती दिखाई दे रही है.
मुंबई (DT): हफ्ते का पहला कामकाजी दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आफत लेकर आया है. मुंबई में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई है.
मुंबई के अंधेरी, साकीनाका, विक्रोली, कांजुरमार्ग में पानी भरने लगा है. विक्रोली और कांजुर मार्ग के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है जिससे सेंट्रल लाइन पर लोकल लेट चल रही है. बारिश से सड़क और हवाई यातायात पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है.
बांद्रा में सड़क पर पानी तो नहीं भरा है लेकिन भारी जाम है. आज घर से निकलने से पहले ट्रैफिक की जानकारी जरूर ले लें. मुंबई में हो रही बारिश के चलते सड़कों पर ट्रैफिक जाम होने लगा है. सड़को के किनारे भी पानी भर गया है.
मुंबई में अचानक शुरू हुई बारिश का असर हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है. मुंबई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी में अचानक उतार चढ़ाव आ रहा है. करीब 50 से ज्यादा फ्लाट्स के आवागमन पर असर पड़ा है. बारिश के कारण उड़ानों में 20-25 मिनट की देरी है.
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp