LATEST- शेयर बाजार में भारी गिरावट

आज का दिन शेयर मार्केट के लिए किसी बुरे सपने कम नहीं गुजर रहा है.

नई दिल्ली :  (DT) वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट शेयर बाजार को बूस्ट नहीं दे पाया, और बजट प्रावधानों से निवेशकों में निराशा का असर सोमवार को भी दिखा. सोमवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में जोरदार गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 613.60 अंकों की गिरावट के साथ 38,899.79 पर, और निफ्टी भी लगभग 200 से ज्यादा अंकों की कमजोरी के साथ 11,609.85 पर कारोबार करते देखे गए

 

.बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.01 अंकों की गिरावट के साथ 39,476.38 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.75 अंकों की कमजोरी के साथ 11,770.40 पर खुला.बता दें कि बजट वाले दिन शेयर मार्केट अच्छी तेजी के साथ खुला था. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 40,000 के पार हो गया है, वहीं निफ्टी में भी 32 अंको की तेजी देखी गई थी. लेकिन बजट पेश होने के तुरंत बाद सेंसेक्स में 344.63 अंकों की गिरावट देखी गई थी और ये 0.86 फीसदी टूटकर 39,563.43 पर पहुंच गया था, वहीं निफ्टी में भी 123.25 अंकों की गिरावट देखी गई थी. ये गिरावट अभी तक लगातार जारी है.

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply