बिजली की समस्यों से हाहाकार तीक्ष्ण सूद के पास जनता दरबार में लोगों ने लगाई गुहार…….

Hoshiarpur (Navneet,Nisha) भाजपा कार्यालय शास्त्री मार्किट में पूर्व मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्यां सुनी। उनके साथ मेयर श्री शिव सूद भी उपस्थित रहे। बीरबल नगर, बस्सी खाबाजू, बहादुरपुर समेत कई स्थानों से जनता दरबार में पहुंच कर लोगों ने बिजली की खराबी ठीक न होने की शिकायतें की और बताया कि कैसे इस गर्मी के मौसम में उहने राते गुजारने पर मजबूर होना पड़ा।

 

महिलावाली से श्री अजमेर सिंह पठानिया के साथ पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पिछले 8 -10 दिनों में सही इलाज न मिलने के कारन गांव की 6 -7 भैसें मर गई हैं। उह्नोने कहा कि बरसात के मौसम में पशुओं में मुंहखोर की बिमारी फैलने की सम्भावना हैं। परन्तु विवहार द्वारा अभी तक इससे निपटने की कोई तैयरी नहीं होई। शास्त्री नगर से पहुंचे मनसा राम तथा उनके साथिओं द्वारा बताया गया कि उनके मुहल्ले में पीने का पानी साफ नहीं मिल रहा तथा पानी में काफी मात्रा में कालापन आ रहा है।

Advertisements

 

श्री सूद ने संबंधित अधिकारिओं से इन समस्यों को दूर करने के बारे में बातचीत की, पशुपालन विभाग के द्वारा बताया गया कि स्टाफ की कमी के कारण समस्यों हल करने में मुशकिल हो रही हैं। श्री सूद ने इस मौके पर कहा कि जनता दरबार के माध्यम से भारी गिनती से लोग अपनी समस्यों का निपटारा करवा रहे हैं। जनता दरबार लोगों की समस्यों के निबारण का एक उपयोगी मंच साबित हुया है। इस मौके पर मेयर शिव सूद , सुरेश भाटिया (बिट्टू ) ,खोसला ,अजमेर सिंह पठानिया ,तिलक राज शर्मा, यशपाल शर्मा, मनजीत सिंह (बिल्लू ),अमित आंगरा आदि भी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply