यूपी : BJP MLA का आरोप- ‘कोविड पॉजिटिव पत्नी को घंटों तक नहीं मिला बेड, जमीन पर लेटी रहीं’

लखनऊ: 

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की हालत ऐसी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधायक खुद मेडिकल सुविधाओं को लेकर अस्पतालों पर आरोप लगा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में सही तरह से उपचार न मिलने का आरोप लगाया है. 

Advertisements
फिजाबाद के विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी का कहना कि उनकी पत्नी कोविड से संक्रमित हैं और उन्हें इलाज के लिए यहां रेफर किया गया था, लेकिन उनकी पत्नी को काफी देर तक बेड नहीं मिला और उन्हें 3 घंटे तक जमीन पर ही लिटाया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की कैसी हालत है, नहीं बताया जा रहा है, न खाना दिया जा रहा है, न पानी दिया जा रहा है. विधायक का कहना कि अधिकारी और डॉक्टर कुछ भी नहीं कर रहे हैं.

अब यह है उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग का हाल, जहां विधायक की पत्नी को ही इलाज का इंतजार करने के लिए जमीन पर लेटे रहना पड़ा और उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में इलाज नहीं मिल पा रहा है, तो आम जनता का क्या हाल होगा यह अंदाजा लगाया जा सकता है.
 

 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply