मुख्य कृषि अधिकारी डा. विनय कुमार ने कहा किसान मशीनरी पर सब्सिडी लेने के लिए किसान करें आवेदन

कामयाब किसान, खुशहाल पंजाब: विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मशीनरी पर सब्सिडी लेने के लिए किसान करें आवेदन: डा. विनय कुमार
– मुख्य कृषि अधिकारी ने कहा किसान, किसान समूह, पंचायते, सहकारी सभाएं व एफ.पी.ओ  26 मई तक हर हाल में विभाग के पोर्टल https://agrimachinerypb.com पर करें आवेदन
होशियारपुर, 13 मई :  
कृषि व किसान भलाई विभाग की ओर से कामयाब किसान, खुशहाल पंजाब के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं पर मशीनरी पर सब्सिडी देने के लिए प्रार्थना पत्रों की मांग विभाग के पोर्टल https://agrimachinerypb.com पर 26 मई तक की गई है।
 
जानकारी देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी डा. विनय कुमार ने बताया कि धान की पराली को संभालने वाली मशीने जैसे कि बेलर, रेक, हैप्पी सीडर, जीरो टिल ड्रिल, सुपर सीडर, उल्टावें पलाओ, चोपर, मल्चर आदि व इसके अलावा अन्य मशीने जैसे कि स्प्रेअर, कपास- मक्की बीजने वाले न्यू मैटिक प्लांटर, बहु फसली प्लांटर, धान के लिए डी.एस.आर(सीधी बिजाई वाली मशीने), पैडी ट्रांसप्लांटर, आलू बीजने व निकालने वाली मशीने, गन्ने की बिजाई व कटाई वाली मशीने, लेजर लैवलर, मक्की के ड्रायर, वीडर आदि मशीने(सूची पोर्टल पर उपलब्ध है) के लिए प्रार्थना पत्र मांगे गए हैं।

मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि जिन किसानों, किसान समूहों , ग्राम पंचायतों, सहकारी सभाओं, किसान उत्पादन संगठनों की ओर से 26 मई  तक पोर्टल पर अप्लाई न किया गया तो उनको किसी भी हालत में विचारा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मशीनों का विवरण पोर्टल पर उपलब्ध है व प्रार्थी की ओर से पोर्टल पर दी जाने वाली स्व घोषणा भी पोर्टल पर देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्र देते समय किसान के पास आधार कार्ड, फोटो, स्व घोषणा पत्र व अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट(यदि आवेदक अनुसूचित जाति से संबंधित हो) होना अनिवार्य है। किसान समूहों, सहकारी सभाओं, पंचायतों व अन्य संस्थाओं के प्रमुखों व दो अन्य सदस्यों  का आधार कार्ड व सोसायटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद हिदायतों के मुताबिक योज्य प्रार्थी को मशीने लेने के लिए मंजूरी पत्र उसके मोबाइल नंबर के माध्यम से मिलेगा, जिसके बाद किसान पोर्टल में दर्ज किसी भी मशीनरी निर्माता या डीलर से मशीने ले सकेंगे।
डा. विनय कुमार ने जिले के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान धान की सीधी बिजाई को प्राथमिकता दे व गेहूं के नाड़ को आग न लगाएं, ताकि वातावरण को दूषित होने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि कृषि व किसान भलाई विभाग पंजाब की ओर से 2020-21 के दौरान जिला होशियारपुर में 223 सुपर सीडर, 46 जीरे टिल ड्रिल, 14 सुपर एस.एम.एस, 72 एम.बी पलोअ, 11 मल्चर, 16 चोपर, 7 बेलर व 7 रेक सब्सिडी पर दिए गए हैं। उन्होंने जिला होशियारपुर के समूह किसानों को अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक इस योजना में अप्लाई करें। उन्होंने बताया कि सभी किसानों समूहों की रजिस्ट्रेशन कार्यालय जिला उद्योग केंद्र से करवाई जाए व पंचायत की ओर से तस्दीक भी करवाया जाए। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसान ब्लाक कृषि अधिकारी, सहायक कृषि इंजीनियर( उपकरण व ट्यूबवेलज) मुख्य कृषि अधिकारी के कार्यालय में संपर्क करें।
                                           —-    
 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply