ईच वन बरिंग वन’ मुहिम के अंतर्गत जिला आधिकारियों ने की डीएम, बीएम और विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूल मुखियों के साथ आनलाइन मीटिंग

ईच वन बरिंग वन’ मुहिम के अंतर्गत जिला आधिकारियों ने की डीएम, बीएम और विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूल मुखियों के साथ आनलाइन मीटिंग

विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूलों में दाख़िला बढ़ाने के लिए की योजनाबंदी।

ईच वन बरिंग वन मुहिम में सहयोग देने वाली कुक, आंगनवाड़ी वर्करों और आशा वर्करों को दिए जाएंगे प्रशंसा पत्र।

Advertisements

पठानकोट, 13 मई ( राजन ब्यूरो  ) शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से सरकारी स्कूलों में बेहतरीन कारगुज़ारी के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं और इन प्रयासों की बदौलत ही ईच वन बरिंग वन मुहिम के तहत सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ‘ईच वन बरिंग वन’ मुहिम के अधीन सरकारी स्कूलों में दाख़िला बढ़ाने के लिए आंगनवाड़ी वर्करों, कुको और आशा वर्करों की तरफ से भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

Advertisements

इस लिए ईच वन बरिंग वन मुहिम में सहयोग देने वाली आंगनवाड़ी वर्करों कुको और आशा वर्करों को विभाग की तरफ से प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया जायेगा। इन शब्दों का प्रगटावा जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने दाखिला मुहिम को ले कर जिले के समूह डीएम, बीएम, ब्लाक नोडल अफ़सरों और स्कूल मुखियों के साथ की मीटिंग दौरान किया। इस संबंधी जानकारी देते जिला आधिकारियों ने बताया कि मीटिंग में विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूलों में विशेष योजनाबंदी के अधीन काम करने के लिए स्कूल मुखियों को प्रेरित किया गया है।

Advertisements

मीटिंग दौरान जिला आधिकारियों ने प्रत्येक स्कूल के स्कूल प्रमुख के साथ बातचीत करके उनकी मुश्किलों को सुना और विद्यार्थियों की संख्या अगले सप्ताह तक पूरी करने के लिए योजनाबंदी के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मकसद विद्यार्थियों को हर पक्ष से बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ बेहतरीन सहूलतें प्रदान करना भी है। उन्होंने स्कूल मुखियों को अधिक से अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और स्कूल की प्राप्तियों को आमजन तक ले कर जाने के लिए अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करने के लिए कहा, जिससे हर एक सरकारी स्कूलों में मिलने वाली मानक शिक्षा हासिल कर सके।
मीटिंग में जिला एमआईएस कोआरडीनेटर मुनीश गुप्ता, डीएम विज्ञान संजीव शर्मा, डीएम अंग्रेज़ी समीर शर्मा, डीएम गणित अमित वशिष्ट, डीएम स्पोर्टस अरुण कुमार, डीएम कंप्यूटर विज्ञान विकास राय, शिक्षा सुधार टीम मैंबर कमल किशोर, रमेश कुमार, ज़िला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, समूह बीएनओ, समूह बीऐम और स्कूल प्रमुख आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply