सुजानपुर में व्यापारियों ने प्रशासन से की पूर्ण लॉकडाउन की मांग 

सुजानपुर में बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए व्यापारियों ने प्रशासन से की पूर्ण लॉकडाउन की मांग 

 
 
सुजानपुर 15 मई ( Rajinder Singh Rajan, Avinash) पिछले कुछ दिनों से सुजानपुर में कोरोना केस में हो रही तेजी से वृद्धि के कारण लोग डरे हुए हैं आज सुजानपुर के विभिन्न व्यापारी यूनियन की बैठक हुई जिसमें सुजानपुर के विभिन्न दुकानदारों की यूनियन की ओर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
 
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पिंटू जसरोटिया, सुरेश महाजन बॉबी ,अनिल शर्मा हैप्पी ,बजाजी यूनियन के हरिपाल ,  रेडीमेड यूनियन के अजय महाजन ,हलवाई यूनियन के सूरज महाजन ,  शूज यूनियन के नरेश कुमार, नरदेव सिंह , राजपाल महाजन ,संजय शर्मा, रिशु  महाजन ने बताया इस मौके पर उपस्थित दुकानदारों की ओर से कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से सुजानपुर में बड़ी तेज रफ्तार से करो ना केस आ रहे हैं जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए यह जरूरी है कि प्रशासन सुजानपुर में बढ़ रहे करोना के मामलों को कम करने के लिए कदम उठाए उन्होंने कहा कि टेस्टिंग को बढ़ाया जाए टीकाकरण तेजी से किया जाए रहे इस चैन को तोड़ने के लिए सुजानपुर में संपूर्ण लाकड़ौन किया जाए ताकि करोना चैन को तोड़ा जा सके.
 
  उन्होंने कहा कि इस बीमारी के फैलाव को सुजानपुर में रोकने के लिए यह जरूरी है कि प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाए जाएं तथा संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए वहीं उन्होंने कहा कि जो मरीज प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं उसे इलाज के लिए काफी मोटी राशि वसूल की जा रही है जिसके कारण लोगों को अपना उपचार कराने में दिक्कत आ रहे हैं लोगों को इलाज करवाने पर प्रतिदिन हजारों रुपए की राशि खर्च करनी पड़ रही है उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार तथा जिला प्रशासन इस तरफ ध्यान दें तथा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए बेड के रेट निर्धारित करें तथा उनकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाए ताकि कोई भी अस्पताल निर्धारित रेट से ज्यादा चार्ज ना कर सके.
 
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने वाले करोना मरीजों के इलाज का खर्च उठाकर जनता को राहत दे उन्होंने सुजानपुर वासियों से अपील की है कि करो ना महामारी से बचने के लिए जिला प्रशासन तथा पंजाब सरकार की ओर से जो गाइडलाइन दी गई हैं लोग उनका पालन करें मास्क का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखें ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले उन्होंने कहा कि सावधानियां बरतकर ही हम करो ना चैन को तोड़ सकते हैं।
 
 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply