सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गर्मियों की छुट्टियों दौरान करवाई जाएंगी गणित विषय की विशेष आनलाइन गतिविधियां
पठानकोट, 26 मई ( Rajinder Singh Rajan )- कोरोना वायरस की महामारी से उपजे हालात विद्यार्थियों और अध्यापकों के निरंतर संपर्क की मांग करते हैं। महामारी दौरान स्कूली शिक्षा मुहैया करवाने के साथ साथ सावधानियों के पालन और हौसला बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों को शिक्षित करने में अध्यापकों की भूमिका सब से अहम होती है। सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की तरफ से विद्यार्थियों के साथ गर्मियों की छुट्टियाँ दौरान भी संपर्क बनाए रखने के मनोरथ के साथ जहां स्वैच्छिकता के साथ आनलाइन समर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, वहां ही स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से भी शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की रहनुमाई और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बहुत ही दिलचस्प आनलाइन गतिविधियां अमल में लाईं जा रही हैं। विभाग के मीडिया सेल ने जानकारी देते बताया कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ” विशेष समर गतिविधियों अधीन नये सैशन दौरान गणित विषय के अब तक किए जा चुके पाठ्यक्रम के आधार पर मनोरंजक और शिक्षाप्रद आनलाइन गतिविधियां शुरू करने की योजना बनाई गई है।
जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों दौरान विद्यार्थियों के संपर्क में रहने और विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ जोड़ा रखने के मनोरथ के साथ अलग अलग विषयों की आनलाइन गतिविधियां चलाईं जा रही हैं। इसी के अंतर्गत गणित विषय के लिए दो ग्रुपों माध्यमिक और सेकंडरी के लिए गतिविधियों की योजना बनाई गई है। यह गतिविधियां 1जून से शुरू हो कर 23 जून तक जारी रहेंगी। माध्यमिक ग्रुप की कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के लिए कुल दस प्रयोगी गतिविधियां सूचीबद्ध की गई हैं और विद्यार्थी इन में से कोई चार मनपसंद गतिविधियों को करेंगे। इसी तरह सेकंडरी ग्रुप की नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए कुल नौ प्रयोगी गतिविधियों को सूचीबद्ध किया गया हैं। विद्यार्थी अपनी अपनी रूचि अनुसार कोई चार क्रियाएं करेंगे। शिक्षा आधिकारियों ने स्कूल मुखियों और विषय अध्यापकों को इन गतिविधियों में समूह विद्यार्थियों की भागीदारी यकीनी बनाने की अपील करते विद्यार्थियों को अपेक्षित नेतृत्व देने के लिए भी कहा।
जिला मैटर गणित अमित वशिष्ट ने बताया कि इन क्रियाओं का मनोरथ नये सैशन दौरान विद्यार्थियों को करवाए जा चुके पाठ्यक्रम की दोहराई और छुट्टियों दौरान विद्यार्थियों और अध्यापकों का तालमेल बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रम आधारित गतिविधियों साथ साथ गर्मियों की छुट्टियों दौरान आनलाइन तरीके से ही प्रतियोगिताएं परीक्षाओं एम.एस.एस और एन.टी.एस.ई की तैयारी जारी रखने की भी योजना बनाई गई है।
इस मौके पर जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, जिला एमआईएस कोआरडीनेटर मुनीश गुप्ता, शिक्षा सुधार टीम मैंबर कमल किशोर, रमेश कुमार, मुनीश कुमार, ब्रिज राज आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements