होशियारपुर 10 जुलाई (SUKHWINDER, NAVNEET, JULKA) नगर निगम होशियारपुर के सहायक कमिश्नर संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार पीने वाले पानी की हो रही दुरवरतों की रोकथाम के लिए वाटर सप्लाई के अश्वनी शर्मा, सुपर डेंट गुरमेल सिंह, इंस्पेक्टर मुकुल केसर, अमनदीप सैनी और प्रदीप कुमार की बनाई गई टीम की तरफ से कार्रवाई तेज करते हुए शहर के अलग-अलग मोहल्लों में जिनमें हीरा कलोनी, डोगाना रोड, सुभाष नगर, रूपनगर, दशमेश नगर, गोकुल नगर, कीर्ति नगर में चेकिंग की गई और मौके पर चार व्यक्तियों की पाइपें कब्जे में ले ली।
सहायक कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम की तरफ से पानी की नजायज बरतों रोकने के लिए हर रोज चेकिंग की जा रही है और पीने वाले पानी की दुरवरतों करने वाले लोगों की पाईपें कब्जे में लेकर जर्मनी भी किए जा रहे हैं। कमिशनर तिवाड़ी ने कहा है कि शहर निवासी पानी का सही इस्तेमाल करें और संयम के साथ इसका उपयोग करें।
कैप्शन 10अैचअैसपी 54 पाईपें कब्जे में लेते अधिकारी।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp