चौअ का बैड स्तर ज़मीन से 70/80 फुट नीचे चला गया: शिवसेना राज्य उपप्रमुख रणजीत राणा

होशियारपुर : आज शिवसेना राज्य उपप्रमुख रणजीत राणा जिला प्रमुख शशी डोगरा ने माननीय डिप्टी कमिश्नर  ‌‌को एक मांग पत्र दिया गया. बातचीत दौरान शशी डोगरा द्वारा बताया गया कि बस्सी गुलाम हुसैन गांव के साथ लगते चौअ को बड़े लम्बे समय से रेत माफिया द्वारा बुरी तरह खंगाला गया है जिससे चौअ का बैड स्तर ज़मीन से 70/80 फुट नीचे चला गया है इस गांव को बचाने के लिए सरकार की ओर से एक कच्चा बांध भी बनाया गया था जिसे रेत माफिया ने रात के अंधेरे में खत्म कर दिया है और उसकी मिट्टी रेत तक बेच दी गई है जिससे आने वाली बरसात में गांव के बहने का खतरा पैदा हो गया है वर्णनीय है कि नाजायज रेत खनन से गांव बस्सी गुलाम हुसैन व बहादुर की काजबे की स्लैब व कण्डी नहर भी बाढ़ आने से तहस नहस हो गई थी और पानी अपनी हदें तोड़कर शहर को भारी नुक़सान पहुंचा गया था 

    इस अवसर पर यह भी बताया गया कि यह चौअ नहरी विभाग के अधिका‌र क्षेत्र में है और रेत की अवैध खनन रोकने के लिए माइनिंग विभाग का गठन किया है परन्तु इन विभागों की मिली भगत से रेत खनन होता रहा है और रेत के सौदागर लाखों के वारे न्यारे करते रहे और इस नाजायज धंधे से आकर्षित हो कर कुछ जातिवादी संगठनों के प्रधान भी लम्बे समय से रेत चोरी का धंधा कर रहे थे जिसकी पोल थाना सदर पुलिस‌ ने खोलते हुए चोरी रेत की ट्रालियां बरामद की और बिना डरे मुक्दमां दर्ज किया है परन्तु आरोपी अपने ट्रेक्टर समेत फरार है इस अवसर पर यह मांग की गई है कि आरोपी को ट्रेक्टर समेत जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए रेत लोडिंग करने वाला वाहन‌ भी जब्त किया जाए बस्सी गुलाम हुसैन से शहर को जाते‌ रास्तों में सी सी टी वी कैमरों की फुटेज भी पुलिस बरामद कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply