सहायक इंडिया टीम द्वारा ग्रामीणों को मास्क तथा सैनिटाइजर बांटे गए

सहायक इंडिया टीम द्वारा ग्रामीणों को मास्क तथा सैनिटाइजर बांटे गए           

सुजानपुर 29 मई (राजन ब्यूरो, अविनाश शर्मा : हल्का सुजानपुर के अलग अलग गांव में सहायक इंडिया की टीमों द्वारा मास्क तथा सैनिटाइजर बांटे गए , गांव जिसमें गुगरां, मैरा, बसरूप ,भद्राली, बेड़िया, माधोपुर ,जाकर सैनिटाइजर और मास्क लोगों को बांटें ।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए टीम के उत्तर भारत प्रभारी पूरन परदेसी ने बताया कि सहायक इंडिया के चीफ  रोहित गंगवाल के दिशा निर्देश तथा भारत के आई टी सैल सहायक इंडिया के प्रभारी श्री चिराग गंगवाला जी के आदेश अनुसार जो भारत में सहायक इंडिया की टीमों द्वारा अलग अलग प्रांतों में कोविड 19 के ऊपर जो टीमें भारत में काम कर रही हैं।

Advertisements

उसी के अनुसार गांव में जाकर सरपंच के सहयोग से ग्रामीणों को मास्क सैनिटाइजर बांटकर लोगों को कोविड-19 की हिदायत संबंधी जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग स्वस्थ रहें उन्होंने बताया कि उनकी टीम का लक्ष्य भारत को स्वस्थ बनाना है और हर एक को कोविड-19 के प्रति जागरूक करना है ताकि वह समाज में रहकर अपने कार्य का सही निर्वाह कर सकें l  इस अवसर पर सरपंच ओमकार , तरसेम लाल, शाम लाल भगत का पूर्ण सहयोग मिला तथा लोगों ने टीम का धन्यावाद किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply