UPDATED: पठानकोट स्कूल मीडिया इंचार्जों की कपैस्टी बिलडिंग ट्रेनिंग..DEO: READ MORE: CLICK HERE:

EDUCATION

मीडिया इंचार्जों की एक दिवसीय कपैस्टी बिलडिंग ट्रेनिंग आयोजित।
आज के तकनीकी दौर में मीडिया की भूमिका अहम:- जिला अधिकारी

पठानकोट, 30 मई (राजिंदर राजन ब्यूरो ) शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों की प्राप्तियों और सरकारी स्कूलों में चल रही अलग -अलग गतिविधियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए नियुक्त किये गए ब्लाक / कलस्टर और स्कूल मीडिया इंचार्जों की एक दिवसीय कपैस्टी बिलडिंग ट्रेनिंग करवाई गई। इस संबंधी जानकारी देते जिला कोआर्डिनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी ने बताया कि डीएम विज्ञान संजीव शर्मा, डीएम कंप्यूटर विज्ञान विकास राय और स्मार्ट स्कूल कोआर्डिनेटर संजीव मनी के सहयोग के साथ करवाई गई।

Advertisements

इस कपैस्टी बिलडिंग ट्रेनिंग में जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह, जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज, उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने मुख्य तौर पर शामिल हो कर मीडिया इंचार्जों को उत्साहित किया तथा ओर ज्यादा उत्साह के साथ विभाग की प्राप्तियों को जनता तक ले कर जाने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

जिला आधिकारियों ने कहा कि शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला EDUCATION MINISTER SINGLA PSEBकी रहनुमाई और सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार की देख रेख में विभाग की तरफ से चलाई गई ईच वन बरिंग वन मुहिम के अंतर्गत जिले के सरकारी स्कूलों में दाखिले को बढ़ाने के लिए समूह अधिकारी और कर्मचारी मिल कर एक टीम की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया इंचार्जों को प्रेरित करते कहा कि आज के तकनीकी दौर में मीडिया की भूमिका सब से अहम है। इस लिए मीडिया के सहयोग से अभिभावकों के साथ संपर्क बना कर नये दाखिले के लिए उत्साहित किया जाये। स्कूलों की विशेषताओं के बारे अभिभावकों को जागरूक करने, स्कूलों के माडल क्लास रूमों के बारे जानकारी देने, स्कूलों के स्मार्ट कलासरूमों में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकों के बारे अभिभावकों को डैमो देने के लिए अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का प्रयोग किया जाये। इस के साथ दाखिले की दर में वृद्धि होगी।
ट्रेनिंग सैशन दौरान डीएमम कंप्यूटर विज्ञान विकास राय की तरफ से पी.पी.टी. के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के बारे जानकारी देते हुए उनके के प्रयोग के बारे विस्तार के साथ बताया गया।

Advertisements

जिला मीडिया कोआर्डिनेटर बलकार अत्तरी ने पोस्टर और वीडीओ तैयार करने के लिए प्रयोग की जाने वाली मोबाइल ऐप्स के बारे बारीकी के साथ जानकारी दी।

बी.एम. कंप्यूटर विज्ञान ब्रिज राज ने फेसबुक और यू -ट्यूब चैनल के बारे ट्रनिंग देते फेसबुक और यू -ट्यूब चैनल तैयार करने और इनके प्रयोग के बारे विस्तार के साथ जानकारी दी।
मीटिंग में विनय (ए.डी. एम. कंप्यूटर विज्ञान), प्रिंसिपल स्वतंत्र कुमार, प्रिंसिपल बलबीर कुमार, प्रिंसिपल सुनीता शर्मा, प्रिंसिपल नसीब सैनी, सुनीता देवी, ज्योति महाजन, रवीन्द्र महाजन आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply