सुजानपुर 30 मई Rajinder Singh Rajan, Avinash) भारत विकास परिषद विवेकानंद सुजानपुर की तरफ से प्रधान नवनीत शर्मा की अध्यक्षता में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सुजानपुर से साइकल मार्च जागरूक रैली प्रोजेक्ट इंचार्ज संजीव गुप्ता वंश महाजन के नेतृत्व में निकाली गई। जोकि गांव अजीजपुर ख्द्दावर, कुंलियां, फिरोजपुर कला, बसरूप से होती हुई सुजानपुर में संपन्न हुई इस रैली के माध्यम से भारतीय विकास परिषद विवेकानंद के सदस्यों की ओर से लोगों को भयानक महामारी कोरोनावायरस में जागरूक किया गया इस मौके पर अध्यक्षष नवनीत शर्मा कहां की इस साइकिल रैलीी का उद्देश्य लोगोंं को महामारी सेेे बचाव संबंधी जागरूक करना है इसके माध्यम से सभी गांव वासियों को करोना के संक्रमण से अपने आप को बचाने के लिए और वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया ।
सभी गांव वालों को अपने आप को और अपने बच्चों को अपने परिवार को करोना से बचाने के लिए और अपनी सेहत के संभाल रखने के लिए जानकारी दी। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योगा करने साइकिल चलाने पैदल सैर करने आदि के लिए प्रेरित भी किया गया उन्होंनेे कहा कि सरकार की ओर से जो दिशा निर्देश दिए गए हैं हम सबको उसका पालन करनाा चाहि तथा सोशल डिस्टेंसिंंग का पालन करना चाहिए मास्क का प्रयोग करना चाहिए तथा बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर आना चाहिए भीड़़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए उन्होंने कहा कि इन दिशा निर्देशोंोंों का पालन कर हम खुद तथाा अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं इस अवसर पर राष्ट्रीय वित्त सचिव एडवोकेट निपुण महाजन , संजीव मणि ,राकेश मेहरा ,राजेश कुमार , पुनीत जंडयाल , अधीर महाजन ,संजीव गुप्ता , राहुल सोनी , इंद्रेश कुमार ,अमित आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp