शिवसेना ने आंतकवाद दौरान हुए शहिदों को हवन यज्ञ कर दी श्रद्धांजलि दे मनाया शौर्य दिवस :‌‌रणजीत राणा

शिवसेना ने आंतकवाद दौरान हुए शहिदों को हवन यज्ञ कर दी श्रद्धांजलि दे मनाया शौर्य दिवस :‌‌रणजीत राणा
 

होशियारपुर : आज शिवसेना बालठाकरे कार्यालय कमेटी बजार में 6 जून 1984 ‌‌‌को आप्रेशन ब्लूस्टार दौरान आंतकवादीयों से ‌‌‌‌‌‌स्वर्ण मंदिर को खाली‌‌ करवाने दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों , सीआरपीएफ , पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की याद में‌ शौर्य दिवस मनाया गया व‌ चण्डी की पूजा करने पश्चात हवन यज्ञ किया गया और आप्रेशन ब्लूस्टार दौरान शहीद हुए निर्दोष लोगों की आत्मिक शांति के लिए पंडित अनिल शास्त्री द्वारा पाठ किया गया 

  इस अवसर पर ‌‌‌जिला प्रमुख शशी डोगरा , विजय ठाकुर , जिला महामंत्री संतोष गुप्ता , शहरी प्रमुख सोमराज बाजवा , शहरी सचिव गुरचरण सिंह सोनू , संजीव सूद , रमन बर्मा , दीपा , शम्मी शर्मा , परमजीत सिंह पाला ,‌‌लाडी , राजू कुमार , राहुल शर्मा , जितेंद्र कुमार ‌,  जिंदर कुमार ,अली शेर‌ , लक्की व राहुल पुत्रा व‌‌ परमिन्दर सिंह के साथ ‌‌‌‌‌‌‌‌‌समस्त शिवसेनिकों ने आज शौर्य दिवस मनाया व आंतकवाद का शिकार हुए हिन्दू कौम के शहिदों को हवन यज्ञ में आहुति डाल सच्ची श्रद्धांजलि दी और करोना महामारी के चलते इस शौर्य दिवस को हर साल की तरह बड़े स्तर पर नहीं मनाया गया ।
 ‌इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि शिवसेना सदा ही हिन्दू कौम की रक्षा के लिए वचनबद्ध है व देशभक्त सिखों का सदा सम्मान करती आई है परन्तु कुछ खालिस्तानी समर्थक 6 जून को घल्लूघारे की आड़ में हिन्दू कौम को डराने-धमकाने की असफल कोशिश करते हैं ताकि पंजाब में हिन्दू कौम में दहशत का माहौल बनाया जाए.
पर पंजाब का हिन्दू‌ इनसे कभी नहीं डरेगा यह मुट्ठी भर खालिस्तानी सोच वाले यह भूल गए हैं कि देश में इंदिरा गांधी ,‌सरदार बेअंत सिंह , जनरल अरुण श्रीधर वैद्य जैसे देश भक्तों ने अपनी कुर्बानियां देकर पंजाब के टुकड़े नहीं होने दिए और केपीएस जैसे वीर पुलिस अधिकारियों ने देश के टुकड़े करने वाले आतंकियों को चुन चुन कर मारा जिससे पंजाब में शांति आई है और दोबारा पंजाब में दहशत का माहौल शिवसेना कभी बनने नहीं देगी 
इस अवसर पर रणजीत राणा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी अपील की कि ‌‌‌‌‌‌पंजाब में हिन्दू  सिखों की बराबर संख्या में है हिन्दुओं को भी आत्मरक्षा के लिए हथियारों के लाइसेंस दिए जाएं अगर कुछ हिंसा पसंद लोग आंतकी भिंडरावाले की फोटो वाली फ्लैक्स के होर्डिंग्स , कारों , ट्रैक्टर , मोटरसाइकिल पर लगाते है तो उन पर लोगों में दहशत नफरत फैलाने के दोष अधीन कानूनी कारवाई की जाए‌ ।   ‌
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply