LATEST.. कर्मचारियों ने मांगों को लेकर डीसी ऑफिस पठानकोट के समक्ष पंजाब सरकार का पुतला जलाया


पंजाब सरकार छठा वेतन आयोग शीघ्र जारी करें : गुरनाम सिंह

सुजानपुर 8 जून (राजिंदर सिंह राजन) : पंजाब यूटी कर्मचारी, पेंशनर तालमेल संघर्ष संयुक्त फ्रंट कमेटी जिला पठानकोट 11 जत्थेबंदियों डीसी दफ्तर कंपलेक्स के बाहर छठा वेतन कमीशन लागू करने की देरी को लेकर पंजाब सरकार का पुतला जलाया गया। जिसमें सीनियर नेता मास्टर सत्य प्रकाश , कन्वीनर नरेश कुमार ,जिला कोऑर्डिनेटर गरनाम सिंह सैनी, महासचिव विशाल वीर सिंह, फेडरेशन नेता राजेंद्र धीमान, डीसी ऑफिस के नेता गुरदीप सफरी,ओ पी वर्मा कमल शर्मा ,कन्वीनर नरेश कुमार, कन्वीनर रजिंदर धीमान,कन्वीनर गुरनाम सिंह,कन्वीनर गुरदीप कुमार सफरी,नरवेश डोगरा,मास्टर रामदास शर्मा,डॉक्टर लेख राज,प्रिंसिपल मंगलदास,बोधराज आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पे कमीशन की रिपोर्ट 1 जनवरी 2016 से ड्यू है।

(पंजाब यूटी तालमेल कर्मचारी पेंशनरों संघर्ष कमेटी पठानकोट जिलाधीश दफ्तर के बाहर पंजाब सरकार का पुतला जलाते हुए कन्वीनर गरनाम सिंह नरेश कुमार ,रजिंदर धीमान ,डॉक्टर लेखराज, गुरदीप नफरी अन्य)

लेकिन बार-बार महत्तम करके पंजाब सरकार कर्मचारी पेंशनरों के साथ विश्वासघात कर रही है। जिसके विरोध में पंजाब के कर्मचारी तथा पेंशनर सड़कों पर उतरने को लेकर तैयार बैठे हैं करुण महामारी को ध्यान को रखते हुए सिर्फ फ्रंट की लीडरशिप की तरफ से पंजाब सरकार के पुतले जलाकर अपना विरोध दर्ज किया है। यह कर पंजाब सरकार ने कर्मचारी पेंशनरों लोक विरोधी नीतियां हंस ले वापस नहीं ले तो कर्मचारी पेंशनर संघर्ष करने को मजबूर होंगे। उन्होंने संयुक्त रूप से कन्वीनरों ने बताया कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसकेे कारण पंजाब यू टी कर्मचारी पेंशनर संघर्ष कमेटी संयुक्त फ्रंट द्वारा पंजाब के सभी जिलों डी सी दफ्तरों के बाहर पंजाब सरकार के पुतले जलाए गए हैं उन्होंने कहाा की 23 जून से लेकर 27 जून तक कर्मचारी हड़ताल करेंगे उन्होंंने कहा कि छठे वेतन पे कमिशन की देरी करना साजिश है ताकि कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का लाभ ना मिले उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक महंगाई भत्ते की बकाया किस्त तथा उनके एरियर संबंधी कोई कार्रवाई नहीं की है पंजाब सरकार बिना देरी के महंगाई भत्ते तथा एरियर को जारी करें, छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट जनवरी 2016 से को जारी करके कर्मचारियों को इसका लाभ दें , पुरानी पेंशन बहाल की जाए, डी ऐ बकाया किस्त जारी की जाए , ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए, सभी कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा दी जाए , अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए , जजिया टैक्स ₹2400 बंद किया जाए, मोबाइल भत्ते की कटौती वापस ली जाए, पूरे स्केल पर भर्ती की जाए, प्रवेशन समय एक वर्ष का किया जाए इस मौके विशाल वीर, गुरदीप सफरी, सुखविंदर शर्मा, योगराज ,सुनीता कुमारी ,रमन कुमार, विशालजीत, महेंद्र लहरी अमनदीप, सतीश शर्मा, सुरेश कुमार, प्रिंसिपल मंगलदास, रवि दत्त, जोगेश्वर सलारिया, मनोहर लाल, नरवेश डोगरा, आदि उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply